मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है. घटना स्थानीय बाजार समिति के पास की है. दरअसल, स्थानीय बाजार समिति में बुधवार को पंचायत चुनाव के सातवें चरण में हुए मतदान के मतगणना का काम जारी था. इसी बीच एक प्रत्याशी द्वारा फिर से गिनती कराने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया गया. पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. काफी देर तक पुलिस पर लोगों की ओर से रोड़ेबाजी की गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गए.


जानें क्या है पूरा मामला 


भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद भीड़ तितर बितर हो गई. लाठीचार्ज में कई समर्थकों को चोट भी आई है. जानकारी अनुसार मीनापुर प्रखंड के तुर्की पूर्वी पंचायत के एक प्रत्याशी द्वारा मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू किया गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा हल्के बल का प्रयोग किया गया. इसके बाद उसके समर्थक उग्र हो गए और बाजार समिति के गेट पर जमकर बवाल काटने लगे. 


पूर्व CM के परिवारों में जुबानी जंग: रोहिणी के बाद तेजस्वी पर भड़कीं जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, चलाए शब्दों के बाण


घटनास्थल पर पहुंचे नगर डीएसपी 


नाराज समर्थकों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस वैन को भी तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुआ रणक्षेत्र बने में तब्दील मतगणना केंद्र में शांति स्थापित की. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने बताया कि एक प्रत्याशी के समर्थन में कुछ लोगों ने पुलिस और पत्रकारों पर हमला किया था, जिसमें पुलिस और पत्रकार घायल हो गए थे. ऐसे में लोगों को शांत कराने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.



यह भी पढ़ें -


हेरा शहाब से ज्यादा चर्चा थी उनके पिता की शादी, शहाबुद्दीन ने हिना से किया था प्रेम विवाह, एक ही कॉलेज में पढ़ते थे दोनों


Bihar News: महात्मा गांधी को लेकर कंगना रनौत के बयान पर क्या बोले अश्विनी चौबे? एक-एक कर बताए वीरों के नाम