मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने के विवाद में युवक को मारी गोली, गुस्साए लोगों जमकर किया हंगामा
परिजनों की मानें तो गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए आरा शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
आरा: बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैरही गांव में शनिवार की दोपहर मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आननफानन घायल को इलाज के लिए आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है. डॉक्टरों की मानें तो जख्मी युवक को गोली सीने में दाहिने साइड लगी है, जो फंसी हुई है.
गाना बजाने को लेकर हुई नोकझोंक
मिली जानकारी अनुसार जख्मी युवक बरही गांव निवासी श्रीभगवान सिंह का 18 वर्षीय नेता विकास कुमार है. घटना के संबंध में युवक के चाचा अभी कुमार ने बताया कि आज दोपहर गांव में एक पक्ष के लोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई. देखते ही देखते बात बढ़ गई और दूसरे पक्ष के एक युवक ने जख्मी युवक को गोली मार दी, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रैक्टर में लगा दी आग
परिजनों की मानें तो गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए आरा शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा, जिसके बाद उन्होंने जमकर उत्पात मचाया. हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने मूर्ति विसर्जन में जा रहे तीन ट्रैक्टर, टैक्टर पर लदे एक सेट डीजे, एक जनरेटर और एक कार को आग के हवाले कर दिया. वहीं, एक पिकअप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन और स्थानीय थाना पुलि दलबल के साथ मौके पर पहुंची लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. हालांकि, अभी भी गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें - नीति आयोग की बैठक में CM नीतीश ने की बड़ी मांग, PM मोदी से कहा- पूरे देश में हो ये काम बिहार: सिवान में तीन सेंटरों पर मैट्रिक की परीक्षा स्थगित, नाराज छात्रों और परिजनों ने किया हंगामा