आरा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच रविवार को आरा में अपराधियों ने सीवान के एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.फिलहाल आरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना जिले के चांदी थाना इलाके की है.


मिली जानकारी अनुसार चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव मोड़ के पास अपराधियों ने 25 वर्षीय बुटन कुमार उर्फ इंद्रजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी, जो सीवान जिले के नबीगंज थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद का बेटा था. मृतक बुटन उर्फ इंद्रजीत पेशे से एक सब्जी व्यवसायी था.


घटना के संबंध में बुटन के साथ मौजूद पिकअप वैन के ड्राइवर ने बताया कि दोनों सीवान से रोहतास जिले के कच्छवां बाजार सब्जी खरीदने गए थे. देर रात पिकअप पर सब्जी लोड कर दोनों वापस लौट रहे थे. इस दौरान खनगांव मोड़ के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. वे लोग गाड़ी रोककर पैसे की मांग करने लगे. जब बुटन ने लूटपाट का विरोध किया तो वे लोग मारपीट करने लगे और मारपीट के दौरान ही उन्होंने बुटन को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.


ड्राइवर ने बताया कि उसने बुटन के घर फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक बुटन के पिता सुरेंद्र प्रसाद आरा सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि बुटन अक्सर सब्जी खरीदने रोहतास के कच्छवां बाजार जाया करता था. बीते दिन भी सुबह 11 बजे के करीब वह सीवान से निकला था. देर रात ड्राइवर ने फोन कर सूचना दी कि ऐसी घटना हुई है. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.


घटना के संबंध में चांदी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गोली लगने के बाद बुटन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले की छानबीन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.