बिहार चुनाव: मतदान के दौरान किसी भी तरह का हंगामा नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, हथियारबंद जवानों के हाथ रहेगी कमान
आयोग कोरोना काल में सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके के चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है.महामारी के बीच किस तरह से चुनाव कराया जाए इस बात को लेकर आयोग योजना बना रहा है.
पटना: बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में आयोग कोरोना काल में सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके के चुनाव कराने की तैयारी में जुट गया है. महामारी के बीच किस तरह से चुनाव कराया जाए इस बात को लेकर आयोग योजना बना रहा है. इसी मुद्दे को लेकर निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त चंद्र भूषण कुमार इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. कल पटना के लेमन ट्री होटल में आयोग के अधिकारियों ने बिहार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जाएगा ध्यान
बैठक में दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था की जाने को लेकर चर्चा की गई. वहीं वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को लेकर कई निर्देश दिए गए. वहीं यह कहा गया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की हंगामा नहीं बर्दाश्त किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर हथियारबंद जवानों के दम पर मतदान होगा. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.
मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की रहेगी व्यवस्था
आयोग के अधिकारियों की बैठक में मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कई निर्देश दिए गए. इस बार एक मतदान केंद्र पर एक हजार वोटरों के वोट देने की व्यवस्था होगी. एक हजार से अधिक वोटर रहने पर सहायक मतदान केंद्र बनाया जाएगा. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था होगी.
यह भी पढ़ें-
Bihar Election: महागठबंधन में सीटों का नहीं बैठ पा रहा समीकरण, जानें- कहां फंस रहा है पेंच
बिहार: NDA में सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं, वक्त आने पर बता देंगे फार्मूला- देवेंद्र फडणवीस