पटना: दशहरा (Dussehra 2023) के मौके पर पटना के गांधी मैदान में रावण (Ravana) का पुतला बनाया जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से भी खास तैयारी की गई है. वहीं, पुतला बनाने वाले कारीगर मोहम्मद अफसर ने बताया कि रावण बनाने में करीब एक महीने का समय लगता है. 50-55 सालों से मेरे पिता फिर मेरे भाई और अब मैं रावण बना रहा हूं. ये हमारी कला है. यहां कुल 15 कारीगर हैं. इस वर्ष रावण का पुतला 70 फीट, मेघनाथ का पुतला 65 फीट और कुंभकर्ण का पुतला 60 फीट का बनाया गया है.
रावण दहन कार्यक्रम को लेकर डीएम ने दी जानकारी
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन को लेकर तैयारी जोरो शोरो पर चल रही है. इसको लेकर पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होता है और बाकी पूरे पटना जिले में लगभग 20 जगह पर रावण दहन हो रहा है. सभी जगह पर विधि व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. पूरी तैयारी यहां भी हो गई है. यातायात प्रबंधन एंट्री-एग्जिट गांधी मैदान में इसकी हम लोगों ने पक्का व्यवस्था की है. किसी प्रकार की त्रुटि ना हो.
पांच बेड का मिनी अस्पताल भी बनाया गया है- डीएम
डीएम ने कहा कि हम लोग गांधी मैदान में पांच बेड का मिनी अस्पताल भी बनाया गया है. संपूर्ण पानी और टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है. गांधी मैदान के अंदर बीच-बीच में टावर की व्यवस्था की गई है ताकि वहां से निगरानी की जा सके और सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. बता दें कि इस बार नवरात्रि के मौके पर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना काल के बाद इस साल पूरे देश में नवरात्रि के मौके पर लोग खूब जश्न मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: सीएम नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर और पटनदेवी में की पूजा, प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई