पटना: प्रदेश में नवरात्रि को लेकर जश्न का माहौल है. सप्तमी, अष्टमी और नवमी को दशहरा का मेला घूमने के बाद लोगों को दशमी के दिन रावण वध देखने का इंतजार होता है. बिहार के अलग-अलग जिलों में दशमी के दिन रावण वध का कार्यक्रम होता है. खास कर पटना के गांधी मैदान में रावण वध देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. आप भी अगर मंगलवार (24 अक्टूबर) को रावण दहन देखने की तैयारी कर रहे हैं या सोच रहे हैं तो फिर यह खबर पढ़ लें. पटना के गांधी मैदान में तैयारी पूरी हो गई है. कई जिलों में अलग अलग समय से रावण दहन हो रहा है.


पटना जिले में करीब 20 जगह हो रहा है रावण वध


पटना में 5 बजे रावण दहन का समय रखा गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4.30 बजे तक गांधी मैदान पहुंचेंगे. गेट संख्या एक से एंट्री होगी. इस बार पटना में 70 फीट के रावण का पुतला बनाया गया है. मेघनाथ का पुतला 65 फीट और कुंभकर्ण का पुतला 60 फीट का बनाया गया है. पटना के जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि पूरे पटना जिले में लगभग 20 जगह पर रावण दहन हो रहा है. सभी जगह पर विधि व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. पूरी तैयारी यहां भी हो गई है.


पटना के अलावा बिहार के अन्य जिलों का समय देखें


मधुबनी: सूरी स्कूल में संध्या 7-8 बजे के करीब रावण दहन होगा.


रोहतासरोहतास में रावण दहन का समय शाम के 5:00 बजे रखा गया है.


समस्तीपुर: समस्तीपुर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न अनुमंडल क्षेत्र में शाम के 4 से 5 बजे के बीच रावण दहन का समय रखा गया है. जुलूस के साथ भगवान राम की झांकी भी निकाली जाएगी.


नवादा: नवादा में रावण वध कार्यक्रम 5:30 बजे होगा. हरिश्चंद्र स्टेडियम में पुतला जलाया जलाया जाएगा. कांग्रेस के नेता डॉ. अनुज कुमार के द्वारा रावण का वध किया जाएगा.


मुंगेरपोलो मैदान में मंगलवार की शाम 6 बजे रावण दहन होगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 300 पुलिस बल को लगाया गया है.


गया: गया के गांधी मैदान में 4:30 से 5:00 बजे के बीच रावण दहन होना है.


सुपौलदशमी के दिन सुपौल के गांधी मैदान में संध्या रावण दहन होना है. शाम के 7 से 8 बजे के बीच रावण दहन का कार्यक्रम है.


छपरा: छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में शाम 6 बजे रावण दहन होगा. जिला प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है.


मधेपुरा: रेलवे स्टेशन के नजदीक दुर्गा मंदिर परिसर में शाम 4 बजे रावण दहन होगा. 


आरा: रामलीला मैदान में रात 8:00 बजे रावण दहन किया जाएगा.


बक्सर: एतिहासिक किला मैदान में 45 फीट का रावण बना है. 40 फीट का मेघनाथ का पुतला बना है. रावण वध का कार्यक्रम शाम 4:00 बजे के बाद होगा.


यह भी पढ़ें- Durga Puja 2023: समस्तीपुर में 60 फीट का रावण तैयार, पहली बार 4 झांकियों का होगा आयोजन, बाहर से पहुंचे कलाकार