e-Conclave: बीजेपी नेता सुशील मोदी बोले- बजट के बाद 23 साल बाद शेयर मार्केट में दिखा इतना उछाल
सुशील मोदी ने कहा, कोरोना का मुकाबला करने के लिए इस बजट में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. कोरोना काल में नए रोजगार के अवसर की जरूरत है.
e-Conclave: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश का बजट जारी कर दिया है. इसे लेकर एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'जन मन धन e-Conclave' में बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने अपनी बात रखी. सुशील मोदी ने कहा कि जब यह बजट पेश किया गया तो 23 साल के बाद यह पहला मौका है जब सेंसेक्स और निफ्टी में 5 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है. इसके पहले जब 23 साल पहले चिदंबरम ने 1997 में ड्रीम बजट पेश किया था तब जो सेंसेक्स था, उसके अंदर भारी उछाल आया था.
सुशील मोदी ने कहा कि ''कोरोना का मुकाबला करने के लिए इस बजट में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. लगभग दो लाख 23 हजार करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है.'' उन्होंने कहा कि ''कोरोना काल में नए रोजगार के अवसर की जरूरत है. यह इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश से ही पैदा होगा. इसलिए, इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर यह बजट पेश किया गया है.''
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आम बजट को देश को बेचने वाला बजट बताया था. इसे लेकर सुशील मोदी ने कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वो दूसरे का कोट उठाकर ट्वीट कर देते हैं. बता दें कि तेजस्वी ने कहा था कि ''यह देश बेचने वाला बजट है. यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी.रेल,रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, BSNL, LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है.''