पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 40 जगह पर ई-टॉयलेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें हर जगह पर महिला और पुरुष के लिए अलग अलग टॉयलेट होंगे. इसके लिए चयनित एरिया में आधुनिक स्मार्ट ई-टॉयलेट के निर्माण के लिए टेंडर भी करा दिया गया है. एजेंसियों को 29 मई से 19 जून तक टेंडर भरने का समय दिया गया है. चयनित एजेंसी 4.30 करोड़ की लागत से 4 महीने में इसका निर्माण कराएगी. स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना स्मार्ट सिटी योजनाओं की समीक्षा बैठक में विकास की सभी योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. आनंद किशोर ने अधिकारियों से कहा कि पहले से स्वीकृत सभी योजनाओं का टेंडर महिना के अंतिम दिन तक कर लें, ताकि कार्य में पूरी तेजी आए.


क्या होता है, ई- टॉयलेट


ई-टॉयलेट एक ऐसा उपकरण है. जिसमें कई तरह के आधुनिक उपकरण लगे होते हैं. इसके अंदर कई तरह की सुविधाएं शामिल होती है. इसमें सिक्का डालने पर इसके गेट खुलते हैं और खुद ही लाइट जल जाती है. यह टॉयलेट इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को ऑडियो के जरिए जरूरी निर्देश देता है. 3 मिनट के इस्तेमाल के बाद यह खुद ही 1.5 लीटर पानी फ्लश करता है और ज्यादा देर होने पर 4.5 लीटर पानी का प्रयोग करता है. ऐसे में शहर में कई जगहों पर इसके लगने से लोगों का काफी सहुलियतें होंगी.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी और रेचल में किसने किसको किया प्रपोज? कैमरे पर हुआ खुलासा, राजश्री यादव ने कहा- बिहार ठीक बा


थ्री-डी वॉल पेंटिंग और स्कल्पचर्स के लिए भी हुआ है टेंडर


चयनित एरिया के सरकारी भवनों पर, चार दीवारों पर थ्री-डी वॉल पेंटिंग और स्कल्पचर्स के लिए भी टेंडर हो गया है. एजेंसी, सरकारी भवनों पर विद्युत भवन के जैसा थ्री-डी वॉल पेंटिंग और स्कल्पचर लगाएगी. पटना के मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के पजल पार्किंग, रेलवे स्टेशन एरिया, पुराने दूध मार्केट के पास रोबोटिक टेक्नोलॉजी समिट टमटम पड़ाव, पंत भवन के पास पजल पार्किंग, विद्युत भवन के सामने रोबोटिक टेक्नोलॉजी युक्त शटल डॉली सिस्टम पार्किंग के लिए जमीन चिन्हित की गई है.


यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav और Pawan Singh की लड़ाई पर Aamrapali Dubey ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा