Earthquake In Bihar: बिहार में सुबह-सुबह भूकंप, पटना, गोपालगंज समेत कई जिलों में महसूस किए गए झटके
Earthquake: बिहार के कई जिलों में भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. भूंकप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है.
पटना: बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रविवार (22 अक्टूबर) की सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर भूकंप आया था. पटना, गोपालगंज समेत कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता कम थी. भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है. जबकि गहराई 10 किलोमीटर नीचे रही.
दरअसल, रविवार सुबह-सुबह बिहार के कई जिलों में धरती हिली है. मोतिहारी, छपरा, बगहा, सीवान और गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए हैं. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, तमाम लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के क्षति की खबर नहीं आई है.
नेपाल के अलावा चीन में भी भूकंप के झटके
भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास बताया जा रहा है. अनुमानित रूप से बोल्डे फेडिचे से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है. जबकि गहराई 10 किलोमीटर नीचे रही. हालांकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. नेपाल के अलावा चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
कुछ क्षण के लिए हल्का झटका महसूस
गोपालगंज और पटना समेत बिहार के कई जिलों के लोगों को सुबह में 3-4 सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस हुए. इसका केंद्र नेपाल में था, इसलिए बिहार के अधिकांश हिस्सों में सिर्फ हल्का कंपन महसूस हुआ. इसकी तीव्रता कम होने के कारण कई लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए.
बाद में एक-दूसरे लोगों से लोगों को इसकी जानकारी मिली. सुबह-सबह लोग काफी देर तक अपने घर और अपार्टमेंट से निकल कर खुले मैदान में रहे. लोगों में यह चिंता सता रही थी कि भूकंप का झटका फिर से महसूस किया जा सकता है. पटना में घर में लोग चाय पी रहे थे, तभी करीब 3-4 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. तीव्रता कम थी, इसलिए कई लोगों को तो पता भी नहीं चल पाया, लेकिन लोग डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav: तेजस्वी को उत्तराधिकारी वाले CM नीतीश के बयान पर लालू यादव ने दिया जवाब, कहा- 'ठीक है, बहुत...'