सीवान: नेपाल में आए भूकंप के झटके का असर बिहार के कई जिलों में भी देखने को मिला. शुक्रवार (03 नवंबर) की रात 11 बजकर 32 मिनट पर इस झटके को लोगों ने महसूस किया. कई लोग मकान से बाहर निकलकर भागने लगे. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़के ऐसे घबराए दिख रहे हैं कि गेट फांदकर ही भागने लगे. इससे उनके अंदर की घबराहट साफ झलक रही है.


यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. यह वीडियो सीवान का बताया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मकान का गेट बंद हैं. भूकंप आने के बाद कुछ लड़के गेट को फांदकर भाग रहे हैं. गेट फांदकर बाहर आ रहे लड़कों में से किसी ने यह विडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.  



'सब्जी का कटोरा तक हिल गया...'


वीडियो में पीछे से लड़कों की आवाज आ रही है भागो... जल्दी भागो. वहीं वीडियो में एक युवक यह भी कह रहा है कि भूकंप से सब्जी का कटोरा भी हिल गया. वीडियो में एक दूसरे व्यक्ति की आवाज आती है कि अभी भी हिल रहा है. इस पर एक और युवक ने कहा कि जल्दी गेट खुलावाओ और भागो. गेट खुलने के बाद काफी संख्या में लोग भागते नजर आते हैं.


दरअसल शुक्रवार की रात सीवान में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. कई लोग घरों से बाहर निकल गए थे. सीवान शहर के दक्षिण टोला मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकलकर जमा हो गए. कुछ लोग इधर-उधर भागते नजर आए जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया.


नेपाल था भूकंप का एपिसेंटर


बता दें कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र नेपाल के जाजरकोट में था. इस भूकंप के कारण नेपाल में शनिवार सुबह तक 128 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. भूकंप के कारण रुकुम पश्चिम और जाजरकोट सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं.


यह भी पढ़ें- VIDEO: आइए ना हमरा बिहार में...! मछली, शराब और प्याज के बाद अब 'सड़क' लूट, जहानाबाद में गजब हो गया