पटना: बिहार की राजधानी पटना में भूकंप झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता काफी कम थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, नालंदा से 20 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में 3.5 की तीव्रता से रात के 9 बजकर 23 मिनट पर भूकंप आया.
भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर आते दिखे. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लोगों की सुरक्षा की दुआ की है.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप का तेज झटका लगा था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया था कि भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान है और इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. भूकंप रात 10 बजकर 34 मिनट पर आया.