Indian Railway: पूर्व मध्य रेल और ईस्टर्न रेलवे का सर्वर ठप, सुबह से लाइन में लगे हैं यात्री, नहीं मिल रही टिकट
Railway Server Failure: पटना में रेलवे टिकट नहीं कटने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टिकट काउंटर पर सुबह से लंबी लाइन लगी है. तत्काल टिकट भी नहीं मिल पा रही है.

East Central Railway Server Failure: पूर्व मध्य रेल और ईस्टर्न रेलवे का सर्वर शुक्रवार (12 जुलाई) की सुबह से ठप हो गया है. सुबह 4 बजकर 55 मिनट से टिकट नहीं कट रही है. रेलवे की ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट सर्वर ठप होने के कारण नहीं कट रही है. रेलवे के सर्वर में समस्या होने के कारण टिकट नहीं कटने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग सुबह से लंबी लाइन में लगे हैं. कई लोगों को अपने जरूरी काम के छूट जाने की चिंता भी सता रही है.
टिकट काउंटर पर यात्रियों की लंबी लाइन
पूर्व मध्य रेल और ईस्टर्न रेलवे का सर्वर डाउन होने के कारण तत्काल और सामान्य टिकट नहीं मिल पाने से लोगों को यात्रा में समस्या हो रही है. सही समय पर जिसे जहां जाना था वह नहीं पहुंच सकेंगे. पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर मौजूद यात्रियों ने टिकट ना मिलने की शिकायत की. साथ ही लोगों ने आज अपने जरूरी काम ना हो पाने की चिंता भी जताई.
टिकट काउंटर पर मौजूद शिवम को लखनऊ परीक्षा देने जाना था. 13 जुलाई शनिवार को उनकी परीक्षा है. उन्हें डर है कि कहीं टिकट नहीं मिली तो वो एग्जाम देने के लिए कैसे पहुंचेगे. उन्होंने कहा कि जाना जरूरी है. पता नहीं टिकट मिल पाएगी की नहीं कहीं परीक्षा में पहुंच भी पाएंगे या नहीं इसी का डर है. वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि सुबह से तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगे हैं. अभी तक सर्वर डाउन है, जिसकी वजह से टिकट नहीं मिल सकी.
लोगों को हुई खासी परेशानी
बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे (संक्षिप्त ईसीआर ) भारत के 19 रेलवे जोनों में से एक है. इसका मुख्यालय हाजीपुर में है और इसमें सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और धनबाद डिवीजन शामिल हैं. वही ईस्टर्न रेलवे का मुख्यालय कोलकाता है. इसमें हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, मालदा डिवीजन शामिल है. इन तमाम डिवीजन के यात्रियों को यात्रा करने के लिए टिकट की लंबी लाइन लगानी पड़ी, फिर भी टिकट नहीं मिली. कुछ लोग तो निराश होकर अपने घरों को लौट गए. कईयों ने अपनी आज की यात्रा ही रद्द कर दी.
ये भी पढ़ेंः Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में CM नीतीश कुमार जाएंगे या नहीं? जानिए अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

