बिहार में 29 अप्रैल से रद्द रहेंगी ये 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए लिया गया फैसला.अभी हर दिन 12 हजार से ऊपर लोगों की रिपोर्ट आ रही है पॉजिटिव.
पटनाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 23 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर 29 अप्रैल से अगले आदेश तक रोक लगा दी है. सोमवार की सीपीआरओ राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है. वहीं, कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द हुई हैं इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है. इनमें मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.
बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन अब 12 हजार से ऊपर लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. ऐसे में सरकार यह कोशिश में लगी है कि किसी तरह इसके चेन को तोड़ा जा सके. वहीं अब तो कोरोना मरीजों की संख्या को देखकर बिहार में लॉकडाउन लगाने की भी मांग होने लगी है.
29 अप्रैल से अगले आदेश तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
- 03208/03207 पंडित दीनदयाल उपाध्याय - बक्सर मेमू स्पेशल
- 05215/05216 मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज मेमू
- 05257/05258 मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज मेमू
- 05259/05260 मुजफ्फरपुर - नरकटियागंज मेमू
- 05261/05262 मुजफ्फरपुर - रक्सौल मेमू
- 05256/05255 समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर मेमू
- 03263/03264 पटना - गया मेमू
- 05230/05229 सहरसा - बड़हरा कोठी डेमू
- 05238/05237 बड़हरा कोठी - बनमंखी डेमू
- 05209/05210 रक्सौल - नरकटियागंज डेमू
- 05279/05280 दरभंगा - झंझारपुर डेमू
- 05265/05266 दरभंगा - पाटलिपुत्र
- 03204/03203 पंडित दीनदयाल उपाध्याय - पटना मेमू
- 03217/03218 बरौनी - दानापुर मेमू
- 03283/03284 पटना - पाटलिपुत्र - बरौनी मेमू
- 05591/05592 दरभंगा - हरनगर डेमू
- 05219/05220 दरभंगा - हरनगर डेमू
- 05519/05520 वैशाली - सोनपुर डेमू
- 03233/03234 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी स्पेशल
- 03243/03244 पटना - भभुआ रोड इंटरसिटी स्पशेल वाया गया
- 05253/05254 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू
- 03356/03355 गया - क्यूल मेमू
- 03645/03646 दिलदार नगर - तारी घाट पैसेंजर स्पेशल
यह भी पढ़ें-
सीवानः कोरोना जांच की रिपोर्ट मांग रहा था डॉक्टर, इलाज शुरू नहीं किया; गेट पर ही मरीज की तड़पकर मौत