ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने जीडीएमओ और अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 नवंबर 2021 के दिन आयोजित होंगे. जिनके लिए पहले से अप्लाई करना होगा.


इन वैकेंसीज के बाबत आधिकारिक नोटिस ईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसका पता है – ecr.indianrailways.gov.in


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जीडीएमओ, फिजीशियन और ऑर्थोपीडीशियन के पद भरे जाएंगे.


वैकेंसी डिटेल –


ईस्ट सेंट्रल रेलवे में निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है –


ऑर्थोपीडीशियन – 1 पद


फिजीशियन – 2 पद


जीडीएमओ – 2 पद


शैक्षणिक योग्यता –


ऑर्थोपीडीशियन पद के लिए शैक्षिक योग्यता एमएस या डीएनबी (MS or DNB) है. डी.ऑर्थो (D.Ortho) किए कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. अगर ये कैंडिडेट्स उपलब्ध नहीं हुए तो एमएस/जनरल सर्जरी फिर एमडी/मेडिसिन फिर जीडीएमओ को वरीयता दी जाएगी. कैंडिडेट को कम से कम दो साल का अनुभव भी होना चाहिए.


फिजीशियन पद के लिए एमडी/मेडिसिन या डीएनबी/मेडिसिन किए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. अगर ये कैंडिडेट्स उपलब्ध नहीं हुए तो आईसीयू/ट्रामा में दो साल का अनुभव वाले जीडीएमओ कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाएगी.


इसी तरह जीडीएमओ पद के लिए एमबीबीएस किए उन कैंडिडेट्स को मौका दिया जाएगा जिनके पास आईसीयू/ट्रामा में दो साल का काम करने का अनुभव हो.


यहां होंगे साक्षात्कार –


ये साक्षात्कार सेंट्रल कम सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल/ईसीआर/पटना में आयोजित होंगे. इन कांट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर पदों के लिए इच्छुक कैंडिडटे्स को बताए गए फॉरमेट में साक्षात्कार के दिन सुबह दस बजे के पहले अपने आवेदन सबमिट करने हैं. आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेज और सेल्फ अटेस्टेड फोटकॉपीज जरूर लगाएं. वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जाते समय ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स जरूर साथ ले जाएं.


यह भी पढ़ें:


Haryana HTET 2021: हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, इस तारीख को होगी परीक्षा 


UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में निरस्त हुए 2426 आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट पर देखें कैंसिल हुए एप्लीकेशंस की लिस्ट