पूर्वी चंपारण: नाव पलटने की वजह से बाढ़ के पानी में डूबे चार बच्चे, दो की मौत
इस बार बिहार में मॉनसून की शुरुआत में ही मूसलाधार बारिश होने की वजह से सभी नदियां उफान पर हैं. पूर्वी चंपारण समेत चार जिलों के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में है. सभी बरसाती नदी-नाले पानी से लबालब हैं.
मोतिहारी: बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव की है, जहां चवार में नाव पलटने से चार बच्चे डूब गए. स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से पानी में डूब रहे दो बच्चों को तो बचा लिया गया, जबकि दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई.
नाव पलटने की वजह से हुआ हादसा
बता दें कि गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद प्रखंड क्षेत्र के सारंगपुर गांव के चवार में बाढ़ का पानी फैल गया है. उसी चवार में नाव पलटने की वजह से ये घटना हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों बच्चों के शव को चवार से बहार निकाला गया.
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. मृतकों की पहचान भोला सहनी के 15 साल के बेटे रोहन सहनी और कार्तिक गिरी के 17 साल के बेटे विशाल कुमार के रूप में की गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
उफान पर हैं नदियां
बता दें कि इस बार बिहार में मॉनसून की शुरुआत में ही मूसलाधार बारिश होने की वजह से सभी नदियां उफान पर हैं. पूर्वी चंपारण समेत चार जिलों के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में है. सभी बरसाती नदी-नाले पानी से लबालब हैं. आए दिन हादसों की खबर सामने आ रही है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें -
Exclusive: नए अवतार पर बोले पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय- 'कुछ नया नहीं, आम बात है'
बिहार: शराब तस्करों के अड्डे से SHO की बाइक जब्त, थाने के ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार