पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज रविवार (10 दिसंबर) को बिहार आ रहे हैं. राजधानी पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Regional Council Meeting) की बैठक होनी है. बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे. आज होने वाली इस बैठक में उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी होंगे. सीएम नीतीश कुमार इस बैठक के उपाध्यक्ष हैं. आज दोनों नेताओं का आमना-सामना होगा.


इस बैठक से पहले ही कई मुद्दे उठ रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसकी मांग हो रही है. साथ ही हालांकि आरजेडी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पहले ही कह दिया है कि उन्हें इस बैठक से खास उम्मीद नहीं दिख रही है. शनिवार (09 दिसंबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सुधाकर सिंह ने कहा था कि 10 साल नरेंद्र मोदी की सरकार में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई लेकिन बिहार के लिए अभी तक कुछ नहीं किया गया है.


वहीं दूसरी ओर इस बैठक में विशेष राज्य के दर्जे के अलावा खेती-किसानी में सुधार, पड़ोसी देशों के साथ जुड़ी सीमा क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के निर्माण, नक्सलवाद के उन्मूलन, राज्यों के बीच समन्वय आदि को लेकर भी बातचीत हो सकती है. यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


तीन राज्यों के सीएम नहीं हो रहे हैं शामिल


उधर इस बैठक में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन शामिल नहीं हो रहे हैं. इनकी जगह उनके प्रतिनिधि बैठक में हिस्सा लेंगे. बता दें कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पटना में 5वीं बार हो रही है. इससे पहले 1958, 1963, 1985 और 2015 में बैठक हो चुकी है. अब 2023 में यह बैठक हो रही है.


पार्टी के नेताओं से भी अमित शाह करेंगे मुलाकात


उधर यह भी खबर है कि दोपहर में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में शाम 6 से 7 बजे तक यह बैठक होनी है.


यह भी पढ़ें- RCP Singh: आरसीपी सिंह ने बिहार के शिक्षा विभाग की खोली पोल, कहा- कोई नियम और कानून नहीं, कुछ बचा ही नहीं है