पुष्पम की पार्टी प्लुरल्स को EC ने अब तक आवंटित नहीं किया है चुनाव चिन्ह, कई प्रत्याशियों को दे चुकी हैं टिकट
पुष्पम ने अपने विधानसभा क्षेत्र की घोषणा से पहले कई अन्य विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों को प्लुरल्स पार्टी की ओर से टिकट दिया है. लेकिन इन सब के बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुष्पम की पार्टी प्लुरल्स को भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया है.
पटना: महिला दिवस के अवसर पर अखबारों में इस्तेहार देकर बिहार की राजनीति में सनसनी मचाने वाली प्लुरल्स पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है. खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर चुकी पुष्पम प्रिया चौधरी ने पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसके अलावा वो मिथिलांचल के किसी सीट से चुनाव लड़ेंगी, जिसका खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वो अपने गृह जिला दरभंगा के किसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं.
चुनाव चिन्ह नहीं किया गया है आवंटित
पुष्पम ने अपने विधानसभा क्षेत्र की घोषणा से पहले कई अन्य विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों को प्लुरल्स पार्टी की ओर से टिकट दिया है. लेकिन इन सब के बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पुष्पम की पार्टी प्लुरल्स को भारतीय चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया है. पिछले महीने चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर जाप, हम समेत कई अन्य पार्टियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया था लेकिन उस लिस्ट में प्लुरल्स पार्टी का नाम नहीं था.
पार्टी नेताओं ने कही यह बात
हालांकि इस संबंध में पार्टी नेताओं का कहना है कि बहुत जल्द चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. यह बस एक दो दिन की बात है. वहीं अंदरखाने से जो खबर मिल रही है वह यह है कि आयोग पार्टी को चुनाव चिन्ह के तौर पर चम्मच निसान आवंटित कर सकती है.
लालू यादव और नीतीश कुमार को दी चुनौती
बता दें कि बांकीपुर चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ- साथ उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव को चुनौती भी दी है. उन्होंने कहा कि राजधानी पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से चुनाव लड़ते हुए मैं प्लुरल्स पार्टी की ओर से बिहार की मुख्यमंत्री उम्मीदवार हूं. मैं सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी और मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से गुज़ारिश करती हूं और ससम्मानपूर्वक चुनौती देती हूं कि वे अपने-अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवारों को पटना के इस ऐतिहासिक सीट और आपकी 45 वर्षों की राजनीति के केंद्र से चुनाव लड़ाएं और अपने-अपने 15 वर्षों के शासन पर जनमत-संग्रह प्राप्त करें क्योंकि यह चुनाव उनके तीस साल के तथाकथित सामाजिक न्याय और सुशासन के दावों और बिहार के बीच है.
पुष्पम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, आपने अपने 15 वर्षों के शासन में एक भी चुनाव नहीं लड़ा. आप अपनी इस ऐतिहासिक राजधानी से चुनाव लड़ें क्योंकि बिहार आपका जवाब चाहता है और हम बिना जवाब के आपको जाने नहीं देंगे.