Patna Economic Offences Unit Raid: आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना के थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, कई ठिकानों पर छापेमारी
पटना जिले के रानी तालाब के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह पर विभाग ने शिकंजा कसा है. बुधवार की सुबह टीम ने यह छापेमारी पटना और आरा में की गई है.
पटनाः अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने और अवैध खनन को लेकर एक बार फिर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कार्रवाई की है. इस बार अवैध बालू खनन और गैर कानूनी व्यापार के संबंध में पटना जिले के रानी तालाब के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह पर विभाग ने शिकंजा कसा है. सतीश कुमार सिंह के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी की जा रही है. बुधवार की सुबह यह छापेमारी पटना और आरा में शुरू की गई है.
61.28 फीसद अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
यह छापेमारी डीएसपी के नेतृत्व में पटना और भोजपुर में हो रही है. देर शाम तक पूरी जानकारी मिल सकेगी कि क्या कुछ बरामद हुआ है. बताया गया है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष के पटना आवास और भोजपुर के कोईलवर थाना अंतर्गत कुल्हड़िया गांव में यह छापेमारी चल रही है. थानाध्यक्ष के खिलाफ आय से अधिक मामले होने की प्राथमिकी दर्ज है. इस प्राथमिकी में सतीश कुमार सिंह के द्वारा अपने कार्यकाल में कमाए गए संपत्ति से 61.28 फीसद अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में आज पेश होगा शराबबंदी कानून संशोधन विधेयक 2022, 'पियक्कड़ों' को मिलेगी छूट! जानिए क्या है खास
29 मार्च को दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जारी नोटिस में जानकारी दी गई कि अवैध बालू खनन और उसमें संलिप्तता को लेकर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह की गतिविधि के ऊपर कई दिनों से नजर रखी जा रही थी. इसके सत्यापन के बाद उनके खिलाफ आय से अधिक मामले में 29 मार्च को एक एफआईआर दर्ज कराई गई. इसको लेकर न्यायालय की ओर से जांच के आदेश दिए गए. इसके बाद बुधवार को डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन करके थानाध्यक्ष के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी अब लोगों को क्या बता रहे? मुजफ्फरपुर में कहा- उनके विधायकों को 100-100 करोड़ में खरीदा गया