Special Train: बेंगलुरु, हैदराबाद समेत इन शहरों के लिए आगे भी चलती रहेंगी ये 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
Special Train List: स्पेशल ट्रेनों के विस्तार के संबंध में सोमवार को पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी. आप भी इनट्रेनों में टिकट देख सकते हैं.
Indian Railways Special Train: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल की ओर से कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही हैं. इनमें से 9 जोड़ी ऐसी स्पेशल ट्रेनें हैं जिसकी अवधि में रेलवे ने विस्तार किया है. सोमवार (11 दिसंबर) को इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है. लिस्ट में बेंगलुरु, हैदराबाद समेत कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. आप भी इन ट्रेनों में टिकट देख सकते हैं. नीचे देखें पूरी लिस्ट.
गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल- पटना से 11.12.2023 से 31.01.2023 तक प्रत्येक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल- थावे से 11.12.2023 से 31.01.2023 तक प्रत्येक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल- पटना से 14.12.2023 से 25.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- सिकंदराबाद से 17.12.2023 से 28.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल- दानापुर से 13.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल- एसएमभीबी, बेंगलुरु से 15.12.2023 से 02.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल- दानापुर से 24.12.2023 से 29.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल- एसएमभीबी, बेंगलुरु से 19.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगल एवं बुधवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल- दानापुर से 12.12.2023 से 30.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल- एसएमभीबी, बेंगलुरु से 14.12.2023 से 01.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल- दानापुर से 21.12.2023 से 25.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल- एसएमभीबी, बेंगलुरु से 23.12.2023 से 27.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल- दानापुर से 22.12.2023 से 26.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल- एसएमभीबी, बेंगलुरु से 24.12.2023 से 28.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल- पटना से 11.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोम एवं बुधवार को (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल- हैदराबाद से 13.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल- सिकंदराबाद से 15.12.2023 से 02.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल- कोयम्बटूर से 12.12.2023 से 26.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल- बरौनी से 14.12.2023 से 28.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश मांग रहे विशेष राज्य का दर्जा, प्रशांत किशोर ने PM मोदी से जोड़कर उठा दिया ये सवाल