पटना: जमीन के बदले नौकरी (Land for Job Scam) देने के मामले को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के करीबियों के यहां शुक्रवार को ईडी (ED) की छापेमारी चल रही है. इस कार्रवाई को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. आरजेडी (RJD) केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. वहीं, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने शुक्रवार को कई ट्वीट कर इशारों-इशारों में केंद्र सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई. उन्होंने गर्भवती बहू और छोटे-छोटे बच्चे को टॉर्चर करने की बात कही. साथ ही कंस कांड को याद दिलाते हुए कहा कि तुमलोगों का भी वक्त नजदीक है.
'तुमलोग और कितना गिरोगे'
रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट में लिखा- "कंस ने भी गर्भवती माता का अपमान किया था फिर क्या हुआ कंश का याद तो होगा ही? तुमलोगों का भी वक्त नजदीक है." रोहिणी ने कई और ट्वीट किए हैं. लिखा- "तुमलोग और कितना गिरोगे. समय बलवान होता है. पंद्रह साल पुराना बंद केस को खोलकर दंगाई, बेटी जलाओ पार्टी, भगोड़े, तड़ीपार लोग क्या साबित करना चाहते हो? कुछ तो शर्म करो. घर में एक गर्भवती बहू है. बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं. उन्हें टॉर्चर करने का पाप तो तुमलोगों को लगेगा ही. नहीं झुका लालू-राबड़ी परिवार. तुम लोगों के इस अन्याय का जवाब वक्त आने पर मिलेगा. अब यह सब बर्दाश्त से बाहर है."
लालू यादव के करीबियों के यहां ईडी की कार्रवाई
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबियों पर पटना समेत दिल्ली के कई ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी की छापेमारी चल रही है. वहीं, राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के आवास पर शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम पहुंची. अबु दोजाना लालू परिवार के करीबी हैं. पटना में बन रहे मॉल को अबु दोजाना की कंपनी ही बनवा रही थी. ईडी के सूत्रों के अनुसार पटना से दिल्ली तक कुल 15 ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है.