Sanjay Singh News: 'जातीय सर्वेक्षण के बाद बादशाह हिल गया', सांसद संजय सिंह के परिवार से मिलने के बाद बोले मनोज झा
RJD Leader Manoj Jha: दिल्ली शराब नीति के मामले में आप नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. आरजेडी के सांसद मनोज झा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया.
पटना: दिल्ली शराब नीति मामले में आप (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Rajya Sabha MP Manoj Jha) बीजेपी पर भड़क गए. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में जातीय सर्वेक्षण की रिपोर्ट के बाद बादशाह हिल गया है. बादशाह एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को डरा रहा है. मनोज झा ने बुधवार की शाम (04 अक्टूबर) संजय सिंह के घर पहुंचे थे. इस दौरान उनके पिता दिनेश सिंह से मुलाकात की. कहा, 'कोई चिंता नहीं करनी है.'
'ईडी ने नहीं बीजेपी ने करवाई गिरफ्तारी '
आप सांसद संजय सिंह की गिफ्तारी पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, "संजय सिंह की गिरफ्तारी ईडी ने नहीं की है, उन्हें बीजेपी की इकाई ने गिरफ्तार किया है जिसमें ईडी, आईटी और सीबीआई शामिल है. काले दिन शुरू हो गए हैं. तानाशाही के इस काल में जो डर गया वो मर गया. बादशाह खुद डरे हुए हैं. इस डर का जवाब जल्द ही दिया जाएगा. बादशाह के दिमाग का कोई ठीक नहीं कब कौन सा माइक (मीडिया की ओर इशारा) खराब लग जाए."
दरअसल, आप के सासंद संजय सिंह को बुधवार की शाम ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया है. बुधवार की सुबह से ईडी आबकारी नीति मामले में संजय सिंह के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी. आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. इस केस में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जेल में हैं.
ED की चार्जशीट में संजय सिंह का था नाम
ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह पर कई लाख रुपये का चंदा लेने का जिक्र है. ईडी बुधवार को उनके घर पहुंची और उनसे पूछताछ की. दिल्ली शराब नीति केस में ईडी की दूसरी सप्लिमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी जिसमें आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया था. हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: Patna Metro: पीएमसीएच के पास होगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन, इलाज कराने वालों को मिलेगी सुविधा, यहां जानिए सब कुछ