NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक कांड और कई पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया गया है. आर्थिक अपराध ने संजीव मुखिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया है. संजीव मुखिया की 144 प्रतिशत संपत्ति बढ़ी है. बता दें कि संजीव मुखिया एक कॉलेज में कार्यरत है. आर्थिक अपराध इकाई की जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है.


आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई


आर्थिक अपराध इकाई के खुलासे के बाद संजीव मुखिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया गया है. मंगलवार को हुई छापेमारी में 11:30 लाख रुपये से अधिक की बरामदगी के साथ-साथ कई वाहन जब्त किए गए हैं. कई जमीन और मकान के कागजात भी बरामद किए गए हैं. साथ ही भारी मात्रा में सोना चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं और कई बैंकों के पासबुक भी मिले हैं.


बेतिया के संस्थानों में कई निवेश है उसके कागजात बरामद किए गए हैं. कई बीमा पॉलिसी के कागजात मिले हैं. साथ ही कई वित्तीय लेनदेन से संबंधित कागजात बरामद किए गए हैं. संपत्ति के लीज के कई कागजात बरामद किए गए हैं.


नीट पेपर लीक मामले में ईओयू ने किया था बड़ा खुलासा


बता दें कि नीट-यूजी 2024 का परिणाम चार जून को घोषित किया गया था. परिणाम घोषित होते ही हंगामा मच गया और कई छात्रों ने विसंगतियों का आरोप लगाया. वहीं, ईओयू ने कथित नीट-यूजी 2024 पेपर लीक मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया.  इस मामले में बिहार के साथ-साथ झारखंड में तार जुड़े थे. ईओयू की जांच में मास्टर माइंड के तौर पर संजीव मुखिया का नाम सामने आया था. अब ईडी ने कार्रवाई की है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में शिक्षकों के लिए छठ की छुट्टी बढ़ी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला