पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार पर ईडी और सीबीआई की टीम ताबड़तोड़ एक्शन ले रही. शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम ने दस्तक दी. लालू के करीबियों के अलावा परिवार के सदस्यों के यहां भी छापेमारी की जा रही है. पटना से दिल्ली और मुंबई तक लगभग 15 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले में जांच एजेंसियों ने बड़ा एक्शन लिया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या लालू प्रसाद यादव की मुश्किल बढ़ने वाली है? सुबह से लेकर शाम तक इन 10 प्वॉइंट्स में जानें बड़ी बातें.


1. पटना से लेकर मुंबई तक हड़कंप मचा हुआ है. जिनके यहां छापेमारी चल रही उसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का घर, लालू की बेटियों और दामाद का घर समेत आरजेडी के पूर्व विधायक और कई करीबियों के आवास शामिल हैं. लालू यादव के समधी समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के यहां भी कई घंटों तक रेड की गई है. सुबह आठ बजे ही टीम उनके घर पहुंची थी जहां घंटों तक दस्तावेज तलाशने की कोशिश की गई.


2. पटना के फुलवारी शरीफ स्थित आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के घऱ ईडी की टीम रेड कर रही. ईडी  के कुछ अधिकारी फर्स्ट  फ्लोर पर हैं. प्रथम तल पहुंचकर खिड़की,  दरवाजों के आस पास की दीवारों को देख रहे हैं. छानबीन कर रहे. कुछ दस्तावेज तलाश रहे. 


3. नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में ईडी के करीब 12 अधिकारी आरजेडी नेता अबु दोजाना के फुलवारी शरीफ वाले आवास पर मौजूद हैं. सूत्रों की मानें तो उनसे पूछताछ जारी है. 


4. ईडी ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर भी छापा मारा है. सूत्रों से ये भी पता चला है कि ईडी कि टीम लालू यादव के परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी कर रही है. जमीन के बदले नौकरी के मामले में जितने भी लोग शामिल हैं, ईडी सभी से पूछताछ कर रही. 


5. इसके पहले कुछ दिन पहले टीम राबड़ी आवास पहुंची थी जहां उनसे पूछताछ की गई थी. हालांकि उस वक्त रेड नहीं हुआ था. उसके अगले दिन मंगलवार को टीम लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में पूछताछ करने पहुंची थी. 


6. शुक्रवार को टीम लालू की बेटियां हेमा, रागिनी, चंदा के घर भी छापेमारी कर रही. लालू यादव के सीए के यहां भी छापेमारी कर रही.


7. ये मामला 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. उनके परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर 'ग्रुप-डी' की नौकरी दिए जाने को लेकर बवाल मचा था. इसे लेकर मई 2022 में राबड़ी, मीसा भारती, लालू यादव समेत 13 लोगों पर मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद अक्टूबर में चार्ज शीट फाइल की गई थी. 


8. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में 2004-2009 के दौरान ग्रुप-डी पदों पर नियुक्त किया गया. इसके बदले में उन लोगों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने लालू यादव और एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर अपनी जमीन दी. बाद में इस कंपनी का स्वामित्व प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने अपने हाथ में ले लिया था. 


9. छह महीने पहले भी सीबीआई और ईडी की टीम ने लालू यादव के करीबियों के यहां कई ठिकाने पर ताबड़तोड़ रेड की थी. बता दें कि तेजस्वी यादव भी इस वक्त दिल्ली में हैं. 


10. राजश्री यादव प्रेग्नेंट हैं, उनसे मिलने और उनका हालचाल जानने के लिए ही वो वहां पहुंचे थे. हालांकि अभी तेजस्वी के घर पर भी रेड चल रही है. इधर, आरजेडी नेता भी बीजेपी और केंद्र सरकार पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे.


यह भी पढ़ें- VIDEO: नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' गाने का जवाब लेकर आईं अनामिका जैन अंबर, जानें लोकगायिका को क्या कह रही?