ED Raids: पटना से दिल्ली तक शिकंजा, RJD के पूर्व विधायक अबु दोजाना के यहां ED की छापेमारी, लालू की बेटियों के यहां भी रेड
Lan For Jobs Scam: शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम पटना के फुलवारीशरीफ स्थित अबु दोजाना के घर पहुंची है. टीम में 10 से 12 सदस्य शामिल हैं. दिल्ली में भी रेड हो रही है.
पटना: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित आरजेडी के पूर्व विधायक अबु दोजाना के आवास पर शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम पहुंची. अबु दोजाना लालू परिवार (Lalu Family) के करीबी हैं. पटना में बन रहे मॉल को अबु दोजाना की कंपनी ही बनवा रही थी. ईडी के सूत्रों के अनुसार पटना से दिल्ली तक कुल 15 ठिकानों पर यह छापेमारी चल रही है. दिल्ली में लालू की बेटियों के यहां भी रेड हो रही है. जमीन के बदले नौकरी (Land for Job Scam) देने का मामला है. 15 में अभी कौन-कौन जगह हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
आरजेडी के पूर्व विधायक सैयद अबु दोजाना के घर करीब 10 से 12 की संख्या में ईडी की टीम पहुंची है. बेली रोड समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. बता दें कि इसके पहले भी अबु दोजाना के यहां रेड हो चुकी है. उस वक्त भी आईआरसीटीसी का मामला सामने आया था. अबु दोजाना ने ही जमीन पर मॉल बनाने का एग्रीमेंट किया था. अबु दोजाना की बिल्डर हैं. अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार रेड तो हो रही है लेकिन किस मामले में हो रही यह पुष्टि नहीं की गई है.
अबु दोजाना लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. अबु दोजाना के फुलवारी शरीफ स्थित हारुन नगर में ईडी रेड करने पहुंची है. पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे सबसे बड़े मॉल का काम देख रहे थे. अबु दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से आरजेडी के विधायक थे. इस मॉल को लेकर भी कई सवाल उठ रहे थे.
हाल ही में लालू और राबड़ी से हुई है पूछताछ
बता दें कि छह मार्च को पटना में राबड़ी देवी के घर भी सीबीआई पहुंची थी. हालांकि यह छापेमारी नहीं थी. बस पूछताछ करने के लिए टीम आई थी. मामला जमीन के बदले नौकरी देने का था. इसके बाद दिल्ली में लालू यादव से भी टीम ने पूछताछ की थी. आज शुक्रवार को लालू के करीबी अबु दोजाना के घर ईडी की टीम ने पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो की टेंशन बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'JDU में विद्रोह का सिलसिला रोक नहीं पाएंगे नीतीश', नागालैंड तक कैसे पहुंची आग? सुशील मोदी ने बताया