ED Raid: ईडी ने बुधवार को बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड की. सूत्रों के अनुसार ये रेड बुधवार को मुंबई और कोलकाता में हुई. ये मामला एक भ्रष्टाचार केस से जुड़ा हुआ है. इससे पहले जुलाई में भी ईडी ने संजीव हंस के ठिकानों पर रेड की थी. उस दौरान ईडी ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे. संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध पैसा कमाया. इस मामले में जांच जारी है.
ईडी कर रही है लगातार कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 16 जुलाई, 2024 को बिहार कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने ये रेड दिल्ली, पुणे और बिहार सहित कई जगहों पर की थी. संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की थी.
महिला ने संजीव हंस पर लगाया था रेप का आरोप
इसके अलावे भी आईएएस अधिकारी संजीव हंस एक मामले को लेकर चर्चा में थे. एक महिला ने पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस संजिव हंस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाई थी. इस मामले में केस भी हुआ. महिला ने बताया था कि 2016 में पूर्व विधायक गुलाब यादव ने महिला आयोग का सदस्य बनाने के लिए प्रलोभन दिया था. इसके बाद गन पॉइंट पर उसने दुष्कर्म किया. एफआईआर करने गई तो उसने जान से मारने की धमकी दी और चुप रहने के लिए कहने लगा तो वह डर गई थी. इसके बाद 2017 में गुलाब यादव ने संजीव हंस जो अभी ऊर्जा विभाग के सचिव थे उनको लेकर आया और कई होटलों में दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. वहीं, इस मामले में संजीव हंस को हाईकोर्ट से राहत मिली है. बता दें कि संजीव हंस 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव थे, जिन्हे बाद में पद से हटा दिया गया.
ये भी पढे़ं: Bihar News: बिहार के ठेकेदार संभल जाएं! RWD ले सकता है एक्शन, 'बड़े वाले साहब' का आदेश जारी