आरा: जेडीयू (JDU) एमएलसी राधाचरण सेठ (Radha Charan Seth) के कई ठिकानों पर सोमवार की सुबह ईडी (ED) की छापेमारी चल रही है. पटना, भोजपुर, धनबाद और हजारीबाग सहित कई ठिकानों पर ईडी की अभी रेड चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार बालू से जुड़े मामले में छापेमारी की जा रही है. इससे पहले भी इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट की टीम ने फरवरी महीने में अचल संपत्ति को लेकर राधाचरण सेठ कई ठिकानों पर रेड मारी थी. इस दौरान पांच दिनों तक जेडीयू एमएलसी (JDU MLC) और उनके करीबियों के पूछताछ हुई थी.
पटना से लेकर रांची तक रेड
जेडीयू के विधान पार्षद सह प्रदेश महासचिव राधाचरण साह उर्फ सेठ के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी ईडी ने रेड की है, लेकिन इसकी अब तक पुष्टि नही हो पाई है. बताया जा रहा है कि ये रेड ईडी की ओर से की गई है. आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से जेडीयू के एमएलसी राधा चरण साह के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा है. पटना के वीरचंद पटेल स्थित सरकारी आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. राधाचरण के पटना से लेकर रांची तक कई ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है.
18 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
बता दें कि इस साल के फरवरी महीने में इनकम टैक्स की टीम ने विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ फार्म हाउस, शहीद भवन और आरा पटना बाईपास होटल में छापामारी की थी. इनकम टैक्स की टीम ने फरवरी में सेठ के18 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें पटना, आरा, बक्सर के साथ-साथ हरिद्वार, मनाली, नोएडा, झारखंड, दिल्ली और गाजियाबाद वाले ठिकानों पर दबिश दी थी.
दूसरी बार हासिल की जीत
अप्रैल 2022 में आरा-बक्सर के एमएलसी चुनाव में राधाचरण साह ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. राधाचरण साह 70 के दशक में राधाचरण साह की आरा रेलवे स्टेशन के बाहर जलेबी की दुकान हुआ करता था. इसके बाद वो होटल के व्यवसाय में उतरे थे. वहीं, बता दें कि एमएलसी राधा चरण साह के घर दूसरी बार हुई रेड से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. इसी साल फरवरी महीने में भी एमएलसी राधा चरण साह के आरा और पटना सहित कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने लगभग पांच दिनों तक छापेमारी की थी.