Bihar Teacher News: गोपालगंज में सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग समाप्त हो गई है. काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 800 शिक्षकों के कागज में गड़बड़ी पाई गई है, जिसको विभाग ने डाउटफुल श्रेणी में रखकर जांच करेगा. परीक्षा पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफीकेशन में डाउटफुल के श्रेणी में रखे गए 800 शिक्षकों के कागजातों की जांच के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कमेटी गठित की जायेगी. नए शेड्यूल पर इन शिक्षकों का दोबारा काउंसेलिंग कराई जाएगी. वहीं, जिन शिक्षकों का आधार कार्ड और एडमिट कार्ड मिसमैच है, उनकी भी काउंसलिंग नए शेड्यूल में होगी.
13 सितंबर तक चली थी काउंसलिंग
बता दें कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों के कागजातों की जांच के लिए काउंसलिंग की गई. सदर प्रखंड के बसडीला में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र डीआरसीसी में बीते एक अगस्त से काउंसलिंग शुरू हुई, जो 13 सितंबर तक चली. जिसमें शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों की जांच की गई.
6638 शिक्षकों ने की थी सक्षमता परीक्षा पास
राज्यकर्मी का दर्जा के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा में जिले के करीब सात हजार शिक्षकों ने हिस्सा लिया था. इसमें 6638 शिक्षकों ने परीक्षा पास की थी. परीक्षा पास किए शिक्षकों में से 6544 शिक्षक काउंसलिंग कराने पहुंचे. जिसमें 577 शिक्षकों को आधार मिसमैच होने के कारण काउंसलिंग से बाहर कर दिया गया. शेष 5964 शिक्षकों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. इस काउंसिलिंग के दौरान 800 शिक्षकों के कागजतों में गड़बड़ी पाई गई जिसको डाउटफुल बताया गया.
577 शिक्षकों के नाम में गडबड़ी
डीआरसीसी में काउंसेलिंग के लिए पहुंचे 577 शिक्षकों के आधार कार्ड और सक्षमता परीक्षा के एडमिट कार्ड में अंतर पाया गया. नाम में अंतर पाए जाने पर इनकी काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. इन शिक्षकों के लिए विभाग फिर से शेड्यूल जारी करेगा. ऐसे शिक्षकों को विभाग के नए शेड्यूल का इंतजार है.
स्थापना डीपीओ जमालुद्दीन ने बताया कि 577 शिक्षकों का आधार मिसमैच हुआ है इस सभी शिक्षकों के लिए नया शेड्यूल बनाया जाएगा तथा जितने शिक्षक डाउटफुल हैं उन सभी शिक्षकों के कागजातों की जांच कमेटी करेगी.
ये भी पढ़ें: Motihari News: मोतिहारी में दारोगा और चौकीदार को निगरानी ने रिश्वत के साथ पकड़ा, हुई थी बड़ी सेटिंग