KK Pathak Department: केके पाठक के आदेश पर एक्शन में गोपालगंज का विद्यालय प्रशासन, आदेश नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
Bihar Education Department: शिक्षा विभाग अपने बदलाव को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वहीं, गोपालगंज के विद्यालय में इसका असर दिख रहा है.
KK Pathak Department: सुरक्षित शनिवार को लेकर गोपालगंज के 1400 सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम हुए. इस शनिवार बच्चों को आंधी, चक्रवाती तूफान व ठनका से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. मॉकड्रिल कर बच्चों को आपदा से बचाव के तरीके बताए गए. विद्यालय में शिक्षक और छात्रों के बीच गठित विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति की ओर से यह मॉकड्रिल किया गया. कार्यक्रम के बाद से प्रधानाध्यापकों ने विभाग में रिपोर्ट भेजी.
वहीं, खबर लिखे जाने तक 1013 विद्यालयों से कार्यक्रम की जानकारी एंट्री कर ली गई थी. विभाग की ओर से बताया गया कि एंट्री का काम जारी है. 1400 विद्यालयों में कार्यक्रम हुए हैं.
बता दें कि सरकारी स्कूलों में शनिवार को बैगलेस डे के रूप में मनाते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के बाद प्रधानाध्यापकों को जिला शिक्षा कार्यालय में रिपोर्ट करना है. जिला कार्यालय की ओर से समेकित रिपोर्ट राज्य कार्यालय का भी सौंपना है.
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
सर्व शिक्षा मीडिया संभाग के पदाधिकारी सुजय सिंह ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार सभी स्कूलों में सुरक्षित शनिवार मनाया गया है. इसका फोटो और रिपोर्ट ई शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करना है. जिस स्कूल में कार्यक्रम नहीं हुआ है. वहां के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई होगी. विभाग की ओर से प्रधानाध्यपकों से स्ष्टीकरण मांगा जाएगा. संतोषजन जवाब नहीं मिलने पर वेतन कटौती की कार्रवाई होगी.
'कार्यक्रम नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई'
आगे सुजय सिंह ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को राज्य कार्यालय की ओर से भी सभी डीईओ से तलब किया गया है, जिसमें बताया गया है कि सुरक्षित शनिवार की गतिविधियां समेकित जानकारी ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करते हुए राज्य कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश है, लेकिन कई जिले से रिपोर्ट नहीं आ रही है. इसलिए जिला शिक्षा कार्यालय भी सख्त हो गया है. जिले में प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक कुल 1889 स्कूल हैं, जिसमें 1400 विद्यालयों में कार्यक्रम हुआ है. बाकि विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई तय है.