Bihar Teacher News: पश्चिमी चंपारण जिले में शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों और दो प्राचार्यों को निलंबित कर दिया है. शिक्षकों पर यह कार्रवाई विभिन्न मामलों और नियमों के उल्लंघन में की गई है. यह कार्रवाई डीपीओ योगेश कुमार ने की है. बता दें कि पहला मामला ठकराहा प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपटिया का है जहां पदस्थापित और बीपीएससी से चयनित शिक्षक राजकुमार को अपनी कार पर बीपीएससी शिक्षक का बोर्ड लगाने के मामले में निलंबित किया गया है.
बताया जा रहा है कि मोटर यान अधिनियम और बिहार राज्य सेवा शर्त नियमावली का उल्लंघन करने पर स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार ने शिक्षक राजकुमार के निलंबन का आदेश जारी किया है. वहीं, बगहा दो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरईपुर के प्रधानाध्यापक शशि भूषण सिंह को विद्यालय प्रबंधन में लापरवाही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रधानाध्यापक की अनियमितता सामने आने के बाद की गई है.
प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक निलंबित
वहीं, मैनाटांड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूर्वी पकुवहवा में 29 अगस्त को घटित एक घटना के बाद प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार और सहायक शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इस घटना में सहायक शिक्षक सुनील कुमार ने विद्यार्थियों से पहले एमडीएम का खाना खाने पर प्रधानाध्यापक से विवाद किया और बाद में उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद आक्रोशित अभिभावकों और ग्रामीणों ने सुनील कुमार की पिटाई कर दी. मैनाटांड की बीईओ कृष्णा कुमारी के प्रतिवेदन के आधार पर दोनों को निलंबित किया गया है.
मामले में डीपीओ का आया बयान
डीपीओ योगेश कुमार ने बताया कि इन चारों शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण के स्तर से स्वीकृत की गई थी. अब इन शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं: Bihar News: बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराए मत चलाएं गाड़ियां, दुर्घटना होने पर देने पड़ सकता है 5 लाख तक का मुआवजा