सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में गुरुवार को शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) पहुंचे हुए थे. आरजेडी (RJD) के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में शामिल हुए. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को शैतानों की संज्ञा देते हुए कहा कि शैतानों के खिलाफ जारी इस संघर्ष में सबको मिलकर साथ देना है, जिससे देश से नफरतवाद और संप्रदायवाद भागे और समाजवाद-सामाजिक न्याय देश में आए.


'आवाज उठाने वाले को भेजा जा रहा है जेल'


प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है, उन्हें किसी न किसी साजिश के तहत जेल भेज दिया जाता है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी जेल भेजने की कोशिश की जा रही है. लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता बीजेपी और उनके सहयोगी दल को सबक सिखाएगी और बिहार से उनका सूपड़ा साफ होगा. कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर उन्हें बताएं कि आरजेडी की सरकार ने जो विधानसभा चुनाव में वादा किया था, उसे पूरा कर रही है. अभी तक सरकार ने ढाई लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है. जल्द ही अपने वादे के अनुसार 10 लाख लोगों को नौकरी देगी.


बीजेपी पर शिक्षा मंत्री का हमला


शिक्षा मंत्री ने भगवान राम पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जिसने दुनिया बनाया, उसे लाने की किसी में कूवत है? उन्हें लाया जा सकता है? अगर लाने की कोई बात कहता है, तो वह एक नाटक है. उन्होंने कहा कि नया मंदिर बना है, जो अभी पूर्ण नहीं है. हिंदू रीति रिवाज है कि मंदिर का पूर्ण निर्माण हुए बगैर मूर्ति की स्थापना नहीं की जाती है. चारों पीठ के शंकराचार्य ने यह बात कही है. भगवान राम के युवा अवस्था की जारी तस्वीर पर टिप्पणी की. तस्वीर में भगवान राम को  'ठिगना' और पीएम नरेंद्र मोदी को उक्त मूर्ति से कई गुणा बड़ा बताया. कहा, ये लोग छद्म हिंदू हैं.


ये भी पढे़ं: Phulwari Sharif Horror: फुलवारी शरीफ घटना पर BJP का सवाल, अमित मालवीय ने पूछा- PM बनने के लिए आतुर CM नीतीश कहां हैं?