जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी के वैदिक मंत्रोचारण के बीच पदभार का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. वैदिक मंत्रोचारण के बीच डीईओ (Jehanabad DEO) का पदभार ग्रहण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव और मखदुमपुर के विधायक सतीश दास ने नाराजगी जताई है. इस मामले लेकर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने मामले की जांच करने और कार्रवाई करने की बात कही है. 


बता दें कि जहानाबाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी रौशन आरा के रिटायर होने के बाद प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी के रूप में सुनीता सुमन ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उनके वैदिक मंत्रों के बीच पदभार ग्रहण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसको लेकर राजनीतिक दलों से तीखी प्रतिक्रिया आने लगी है. घोसी के विधायक रामबली सिंह यादव जहानाबाद के विधायक सुदय यादव और मखदुमपुर के विधायक सतीश दास ने नाराजगी जताई है.


मंत्री चंद्रशेखर ने मामले में लिया संज्ञान


विधायक रामबली सिंह यादव ने जहानाबाद के एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के सामने ही इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने पदाधिकारी को औकात में रहने और जरूरत पड़ने पर चौका-छक्का मारने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर मुकदमा भी होगा तो कोई दिक्कत नहीं है. वहीं मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मामले के संज्ञान में आने के बाद जांच और कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा ये सब नहीं चलेगा. कार्रवाई की जाएगी. 


सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल


वहीं डीईओ सुनीता सुमन ने भी इस मामले अपनी भूमिका से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वे स्वयं इस मामले को लेकर हैरान हैं. उन्होंने इस मामले में अपने कार्यालय से स्पष्टीकरण की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी इस तरह के मामले में विश्वास नहीं करती हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डीईओ सुनीता सुमन कार्यालय में हैं और उनके साथ खड़े लोग फूल माला लेकर मंत्रोच्चार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उस समय का है जब वह अपना पदभार ग्रहण करने जा रही थीं.


ये भी पढ़ें : Assembly Election Result 2023: चुनाव के रुझान पर आई तेजस्वी की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'हमलोग उम्मीद करते है कि कांग्रेस...'