जहानाबाद: एबीपी न्यूज की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला है. एबीपी पर दिखाए गए खबर पर संज्ञान लेते हुए बीएसईबी (BSEB) ने हेडमास्टर पर कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, इंटरमीडिएट की परीक्षा में गुलशन कुमार नाम के छात्र के प्रवेश पत्र में उसका जेंडर बदलकर उसे छात्रा बना दिया गया था. इस वजह से छात्र को शहर के आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा स्थित ग‌र्ल्स सेंटर पर लड़कियों के बीच अकेले परीक्षा देनी पड़ी थी. इस सेंटर पर लड़कियों के दस स्कूलों का सेंटर था. एक हजार 472 छात्राएं यहां परीक्षा दे रही थीं. इस स्थिति में अकेले एक छात्र को मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा था.


कमेटी बनाकर कराई थी जांच


एबीपी न्यूज पर चार फरवरी को ये खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी. इस खबर पर अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संज्ञान लेते हुए इक्किल प्लस-टू विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो.नौशाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया है. दरअसल, गुलशन ने प्लस-टू उच्च विद्यालय, इक्कील से स्वतंत्र छात्र के रूप में इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय में फॉर्म भरा था.


 






Bihar Politics: CM चन्नी के बयान पर भड़के नीतीश कुमार, कहा- पता नहीं कांग्रेस ने किसे दे दिया है मौका


इस संबंध में छात्र का कहना था कि फॉर्म भरते समय उसके द्वारा कहीं कोई गलती नहीं हुई थी. लेकिन स्कूल की ओर से की गई गड़बड़ी के कारण उसे ग्लर्स सेंटर पर असहजता भरे परिवेश में परीक्षा देनी पड़ी. एबीपी की खबर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संज्ञान लेते हुए एक जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई. जांच में पूरी तरह से हेडमास्टर की गलती उजागर हुई, जिसके बाद उनके खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 


जानें कहां हुई थी गलती


दरअसल, इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में छात्र गुलशन कुमार का OFSS चयन सूची में उक्त विद्यालय में नामांकन ही नहीं हुआ था. ऐसे में सोनी कुमारी के रजिस्ट्रेशन पर गुलशन ने फॉर्म भर दिया था. इधर जांच में मामले के उजागर होने पर मखदुमपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्लस टू उच्च विद्यालय इक्कील के प्रधानाध्यापक मो.नौशाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. निर्देश के आलोक में मखदुमपुर थाने में 93/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 


यह भी पढ़ें -


CM Channi Statement: चन्नी के खिलाफ पटना के थाने में FIR दर्ज, BJP कार्यकर्ताओं ने की गिरफ्तारी की मांग


Bihar Crime: पूर्णिया में स्वर्ण व्यवसायी से 29 लाख की लूट, गले में पहनी चेन तक ले भागे लुटेरे