(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Eid Al Adha 2022: CM नीतीश ने दी बकरीद की बधाई, तेजस्वी और शाहनवाज हुसैन ने भी 'खास' अंदाज में दी मुबारकबाद
सीएम नीतीश कुमार ने आपसी भाईचारे एवं सद्भाव से बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की है. कहा कि खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है.
पटना: पूरे देश में आज बकरीद (Bakrid 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार का मुस्लिम धर्म में काफी महत्व है. इसे ईद-उल-अजहा या कुर्बानी का त्योहार भी कहा जाता है. ईद उल अजहा या बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे जोश के साथ मनाते हैं. बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने में मनाया जाता है. ये रमजान का महीने खत्म होने के 70 दिन के बाद मनाया जाता है. इस दिन नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानी दी जाती है. इस मौके पर रविवार को बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नमाज अदा की गई, जिसमें भारी संख्या में नमाजी पहुंचे. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और बीजेपी नेता व मंत्री शाहनवाज सैयद हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने भी बकरीद की मुबारबाद दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार और देश के लोगों से आपसी भाईचारे एवं सद्भाव से बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है. इस त्योहार को आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं.
वहीं, इस मौके पर बिहार विधानसाभी के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये पर्व कुर्बानी की मिसाल पेश करता है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आप सभी को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद. ये पर्व क़ुर्बानी की मिसाल पेश करता है. देश में भाईचारा और अमन-व-अमान कायम रहे ये हम सभी की साझी ज़िम्मेदारी है. ये ईद आपकी जिंदगियों में हर तरह की सलामती एवं ख़ुशियाँ लाए और ये ख़ुशियाँ बेशुमार बढ़ती रहें."
बीजेपी नेता व बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी बकरीद के मौके पर मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आप सभी को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद!"
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस सांसद संजय निरुपम का बड़ा हमला, कहा- BJP के कई नेताओं का करीबी है रियाज अंसारी
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में फिर से डराने लगे कोरोना के नए केस, राजधानी पटना से एक दिन में मिले रिकार्ड 220 मरीज