पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रदेशवासियों और देशवासियों को ईद (Eid 2022) के मौके पर मंगलवार को बधाई दी. साथ ही सभी को एक-दूसरे के प्रति आदर एवं श्रद्धा का भाव रखने और बिहार की तरक्की को लेकर काम करने की बात कही है. खास बात जो है वह ये है कि इस बार सीएम ईद के मौके पर एक दिन में दस जगह गए और अमन-चैन की दुआ मांगी. कहा जा रहा है कि सीएम ने दस जगह जाकर रिकॉर्ड बनाया है.


दूसरी ओर यह कहा जा सकता है कि बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार चला रहे नीतीश कुमार का मुस्लिम भाइयों के प्रति प्रेम इन दिनों कुछ ज्यादा दिख रहा है. क्योंकि इस बार रमजान के महीने में नीतीश कुमार जहां से निमंत्रण आया वो हर किसी के इफ्तार पार्टी में गए. आज ईद के मौके पर उन्होंने दस जगहों पर जाकर दुआ मांगी है.



यह भी पढ़ें- बिहार में हर्षोल्लास से मनाई जा रही ईद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई, जानें और किसने क्या कहा...


सीएम नीतीश कुमार का ईद पर मैराथन दौर


मंगलवार की सुबह नीतीश कुमार सबसे पहले गांधी मैदान में बनाए गए ईदगाह में गए थे. इसके बाद खानकाह-मुजीबिया फुलवारी शरीफ गए. इसके बाद इमारत ए शरिया फुलवारी शरीफ गए. इसके बाद सुल्तानगंज स्थित एदार ए शरिया पहुंचे. वहां से वह मित्तन घाट, पटना साहिब स्थित खानकाह ए मुनएमिय गए. वहां से तकिया शरीफ, मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह बारगाहे इश्क गए.



इसके बाद नीतीश वहां से फारुखी तंजीम के संपादक एमए जफर के आवास गए. पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित डॉ. अहमद अब्दुल हई के आवास गए. आशियाना दीघा स्थित डॉ. मो. ग्यासुद्दीन रई के आवास और दानापुर छावनी स्थित हाजी मोहम्मद इलियास उर्फ सोनू बाबू के आवास पर जाकर ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उनका ये ईद पर मैराथन दौर समाप्त हुआ.