Eid al-Fitr 2023: बिहार में चांद का हुआ दीदार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी
Eid Mubarak 2023: ईद के चांद के नजर आने के बाद शुक्रवार को रमजान का पवित्र महीना खत्म हो गया. ईद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश वासियों को संदेश दिया.
पटना: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr 2023) का चांद दिखाई दिया और अब शनिवार को यह त्योहार मनाया जाएगा. इसी के साथ रमजान (Ramadan) का पवित्र महीना संपन्न हो गया है. वहीं, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश और देश के मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं (Eid Mubarak 2023) दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी.
खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें- सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे. ईद का दिन ईनाम का दिन है. खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे. भारत एक महान देश है. यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों और मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है. यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं, इसी से प्रदेश और देश को मजबूती मिलती है.
इस बार रमजान का महीना 29 दिन का रहा
बता दें कि ईद के चांद के नजर आने के बाद शुक्रवार को रमजान का पवित्र महीना खत्म हो गया. इस बार रमजान का महीना 29 दिन का रहा. हालांकि बीते दो साल में यानी 2022 और 2021 में यह रमजान महीना 30-30 दिन का था. इस्लामी कलेंडर के मुताबिक, एक महीने में 29 या 30 दिन होते हैं जो चांद दिखने पर निर्भर करता है.
ये भी पढे़ं: Nalanda News: नालंदा वासियों को ईद पर्व को लेकर बड़ी राहत, रात्रि 12 बजे तक अब खोल सकेंगे दुकान, लागू रहेगी धारा 144