Eid 2023 In Patna: बिहार में ईद के मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से खास तैयारियां की गई हैं. ईद की तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा है कि ईद-उल-फित्र (ईद) पर कानून-व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सभी सम्बद्ध पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि सभी स्तर-अंचल, अनुमंडल एवं जिला के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत कर्तव्य के प्रति मुस्तैद रहेंगे और भीड़-प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त इन निर्देशों का पालन करेंगे.


डीएम डॉ. सिंह, एसएसपी मिश्रा ने कहा कि सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भीड़-नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यकतानूसार सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.


सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर रहेगी नजर


सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपने स्तर से भी स्थानीय आवश्यकता का आकलन करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके द्वारा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी. 


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी मिश्रा द्वारा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के के मद्देनजर 357 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके साथ सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है. पटना सदर अनुमंडल में 60 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 115 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 56 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 57 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 39 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 23 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. आदेश के मुताबिक सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करेंगे.


प्रशासन द्वारा 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. फोन नंबर 0612- 2219810 / 0612- 2219234 है. आपात सेवा नंबर 112 एवं आवश्यकतानुसार जिला नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष, पटना से भी फोन नंबर 100/9470001389 पुलिस हेल्प लाइनन पर सम्पर्क किया जा सकता है.


नमाजियों के लिए इंतजाम


गांधी मैदान, पटना में नमाजियों का आगमन गेट नं. 04, 05, 06, 07, 08, 09 एवं 10 से होगा और वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नं. 05, 07 एवं 10 से होगा. इन वाहनों की पार्किंग गेट नं. 5 से 10 के बीच बैरिकेडिंग कर की जाएगी. पुलिस अधीक्षक, यातायात अपनी निगरानी में यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग की व्यवस्था कराएंगे. 


गांधी मैदान, पटना में ईद की नमाज के अवसर पर मुख्य प्रवेश द्वारों के समीप एक-एक और जिला नियत्रंण कक्ष में एक एम्बुलेंस चिकित्सकों एवं आवश्यक संसाधनों के साथ प्रतिनियुक्त रहेगा. जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. पर्याप्त संख्या में वाटर एटीएम एवं वाटर टैंकर तैनात रहेगा.


डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च और मोबाइल पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निदेश दिया है. डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा से कर्तव्य-निर्वहन करने का निदेश दिया है. अधिकारीद्वय ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही गंभीर कर्तव्यहीनता मानी जाएगी. डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि ईद-उल-फित्र शांति एवं सौहार्द्र का पर्व है। इससे आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है. हम सभी इसे मिलजुल कर मनाएंगे.