(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Begusarai: एकता कपूर और शोभा कपूर की हो सकती है गिरफ्तारी, बिहार के बेगूसराय कोर्ट से निकला वारंट
Ekta Kapoor and Shobha Kapoor Arrest Warrant: आपत्तिजनक सीन्स को लेकर बेगूसराय कोर्ट में 2021 में मामला दर्ज कराया गया था. इसी को लेकर वारंट निकला है.
बेगूसराय: बॉलीवुड की जानी मानी फिल्म, सीरियल और वेब सीरीज की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) के खिलाफ बेगूसराय कोर्ट (Begusarai Court) की ओर से मंगलवार को गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है. यह गिरफ्तारी वारंट वेब सीरीज थ्री एक्स के सीजन 2 को लेकर जारी किया गया है. आपत्तिजनक सीन्स को लेकर बेगूसराय कोर्ट में 2021 में मामला दर्ज कराया गया था.
कोर्ट को बताया गया है कि एकता कपूर की इस वेब सीरीज में देश के सैनिकों की पत्नी के द्वारा सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया है. इस संबंध में बेगूसराय के अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने बताया कि एकता कपूर और शोभा कपूर के द्वारा इस घटिया वेब सीरीज को रिलीज किया गया था. इसमें भारतीय सैनिक जो देश की रक्षा करते हैं, जिनकी वजह से हम सुरक्षित रहते हैं उनको लेकर दिखाया गया है कि जब वह ड्यूटी पर तैनात रहते हैं तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी पहनाकर शारीरिक संबंध बनाती हैं. इसको लेकर विभिन्न जिलों में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
गिरफ्तारी वारंट जारी
इस वेब सीरीज की सीन्स को लेकर भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के शंभू कुमार ने बेगूसराय न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया था. यह मुकदमा राजीव कुमार के न्यायालय से होते हुए विकास कुमार के न्यायालय में अंतरित हुआ और वहां से यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया. अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक ने बताया कि पिछली तारीख में मजिस्ट्रेट ने तामिला प्रतिवेदन की मांग की थी जो एकता कपूर और शोभा कपूर के ऑफिस में उनके कर्मचारी ने रिसीव किया था. उसमें यह टिप्पणी की गई थी कि स्टूडियो में शोभा कपूर मौजूद नहीं थीं इसलिए उस तामिला प्रतिवेदन को संपुष्ट करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर एकता कपूर की ओर से कहा गया है कि वेब सीरीज से उस सीन्स को बाद में हटा लिया गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: महागठबंधन बनने के समय ही मैंने कहा था... संजय जायसवाल का बिहार सरकार पर निशाना