जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में बुधवार को उस वक्त सभी हैरान रह गए जब ट्रक के नीचे आ जाने के बावजूद बुजुर्ग को एक खरोंच तक नहीं आई और वे सही सलामत बच गए. घटना जहानाबाद जिले के आंबेडकर चौक की है, जहां सड़क पार करते वक्त 65 वर्षीय बुजुर्ग ट्रक के नीचे आ गए.
हादसे के बाद दौड़े-दौड़े पहुंचे लोग
यह देखते ही आसपास के लोग सहम गए और फिर दौड़ दौड़े ट्रक के पास पहुंचे. लेकिन वहां पहुंचने के बाद वे चौंक गए. उन्होंने देखा कि बुजुर्ग ट्रक के चक्के के नीचे से सही सलामत बाहर निकल आए और उन्हें एक खरोंच तक नहीं आयी.
सड़क पार कर रहे थे बुजुर्ग
मिली जानकारी अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोनावां निवासी बृजनंदन प्रसाद किसी काम से जिले के कोर्ट एरिया आए थे. इसी दौरान वे आंबेडकर चौक पर अपने साइकिल से रोड क्रॉस कर रहे थे. तभी वे पटना से गया की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आ गए, जिसके कारण साइकिल पूरी तरह से ट्रक के चक्के के नीचे आ गया.
स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर
इस हादसे में साइकिल के परखच्चे उड़ गए. जबकि साइकिल सवार बुजुर्ग को कुछ नहीं हुआ और स्थानीय लोगों ने उन्हें ट्रक के चक्कों के बीच से सही सलामत बाहर निकाल लिया मौत के मुख से सही सलामत बाहर आने के बाद ब्रजनन्दन प्रसाद भावुक हो गए और बार-बार ईश्वर का शुक्रिया अदा करने लगे.