हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में एक अमानवीय करतूत सामने आया है. ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में एक बुजुर्ग व्यक्ति को रात भर पेड़ से बांधकर रखा और पिटाई की. अगले दिन सुबह पुलिस ने पहुंचकर भीड़ से बुजुर्ग को बचाया और थाने ले गई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.


बताया जाता है कि यह वीडियो बीते शनिवार का है. हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर गांव में पड़ोस के ही गांव से एक बुजुर्ग व्यक्ति रात को भटक गया और वह नवानगर बाजार पहुंच गया. यहां लोगों ने उसे चोर समझकर पेड़ से बांध दिया. इसके पाद उसकी पिटाई कर दी. राज भर पेड़ से बांधकर ही रखा गया.


पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे लोग


सूचना मिलने के बाद अगले दिन रविवार को पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग व्यक्ति को बचाकर थाने ले गई. पुलिस के पहुंचने के बाद ही इलाके के लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वे लोग किसी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बुजुर्ग को बचाकर थाने ले जाना चाह रही थी. इस दौरान लोग पुलिस के सामने ही बुजुर्ग व्यक्ति को एक-एक कर थप्पड़ लगाते रहे और पुलिस बेबस दिखी.


कोरोना गाइडलाइन का भी हुआ उल्लंघन


इधर, बुजुर्ग को पीटने के लिए सैकड़ों लोग खड़े थे. किसी के चेहरे पर कोरोना का ना डर था और ना ही किसी ने मास्क पहना था. एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि यहां कोरोना के बारे में कोई जानता ही नहीं है. थाना ले जाने की वजह से बुजुर्ग की जान बच सकी. पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः जहानाबाद में हो रही थी शादी की तैयारी, पुलिस ने पहुंचकर सबको उठाया; जानें पूरा मामला


बिहारः कटिहार में सामुदायिक किचन के नाम पर लापरवाही, सड़क किनारे होटल से मंगाया जा रहा खाना