Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारी (डीएम) और एसपी को हटा दिया है. अब चुनाव आयोग को छह आईएएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी जाएगी उसमें से दोनों जिले के जिलाधिकारी को आयोग चुनेगा.


नवादा जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा और नवादा एसपी अम्बरीष राहुल का तबादला किया गया है. नियमों के तहत अब बिहार के मुख्य सचिव की ओर से चुनाव आयोग को छह आईएएस अधिकारियों की लिस्ट भेजी जाएगी‌.


भोजपुर के डीएम राजकुमार 11 मई 2022 से जिला में तैनात थे. वहीं एसपी प्रमोद कुमार यादव 31 दिसंबर 2022 से तैनात थे. 


समान्यतः किसी अधिकारी के लम्बे समय से एक ही जगह पर पदस्थापन होने पर आयोग ऐसी कार्रवाई करता है. या फिर किसी अधिकारी के खिलाफ अनियमितता की शिकायत मिलने पर आयोग उन्हें हटाने का निर्देश देता है. हालांकि नवादा और भोजपुर के डीएम और एसपी को हटाने की वजह क्या है इसे लेकर आयोग ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.


बिहार में कब कहां वोटिंग?


बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर सभी सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. परिणाम की घोषणा 4 जून को होगी. बिहार में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव होगा.


तीसरे चरण में सात मई को झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. 20 मई को पांचवें चरण के तहत सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीटों पर चुनाव होगा.


वहीं 25 मई को छठे चरण के तहत वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होगा. सातवें चरण में एक जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान होगा.


Bihar Teacher Bharti: सक्षमता परीक्षा को लेकर पटना हाईकोर्ट का आया बड़ा फैसला, क्या जाएगी नियोजित शिक्षकों की नौकरी?