नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के कल नतीजे आने हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने तीन चरणों में हुई वोटिंग का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है. इस आंकड़े से साफ है कि बिहार में कौन बनेगा मुख्यमंत्री- ये वहां की महिलाएं तय करेंगी.


बिहार विधानसभा के तीनों चरणों में कुल 57.05 फीसदी मतदान हुआ है. लेकिन खास बात ये है कि महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों से 5 फीसदी ज्यादा है. तीनों चरणों की बात करें तो आयोग के आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान 59.94 फीसदी मतदान हुआ.


किस फेज में हुई कितने प्रतिशत वोटिंग?


फेज - पहला फेज - 71 सीट - 28 अक्टूबर
वोटिंग - 55.68%
पुरूष - 56.83%
महिला - 54.41%


फेज - दूसरा फेज - 94 सीट - 3 नवंबर
वोटिंग - 55.70%
पुरूष - 52.92%
महिला - 58.80%


फेज – तीसरा फेज - 78 सीट - 7 नवंबर
वोटिंग - 59.94%
पुरूष – 54.86%
महिला – 65.54%


कुल वोटिंग - 57.05%
पुरूष – 54.68%
महिला – 59.69%


बिहार चुनाव नतीजों के लिए एबीपी न्यूज़ की बेहद खास तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे. एबीपी न्यूज़ आप पाठकों और दर्शकों तक सभी 243 विधानसभा सीटों का सबसे तेज और सबसे सटीक नतीजा पहुंचाएगा. मंगलवार को सुबह 6 बजे से लगातार दिनभर एबीपी न्यूज़ की खास कवरेज होगी.


बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में हुए थे. पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान सात नवंबर को हुआ था.


यह भी पढ़ें-
Bihar Elections Result: कैसे और कहां देख सकते हैं बिहार चुनाव के सबसे तेज नतीजे?
Bihar Elections Result: क्या कल ‘बर्थडे बॉय’ तेजस्वी यादव को मिलेगा जीत का तोहफा?