Upendra Kushwaha Party: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को चुनाव आयोग ने भरा हुआ गैस सिलेंडर सिंबल दिया है. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कॉमन सिंबल हमारी पार्टी को दिया गया है. भरा हुआ गैस सिलेंडर हमारा सिंबल है. लोकसभा चुनाव इसी सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. बिहार की जनता की समृद्धि के लिए हमारी पार्टी काम करेगी. हमारे कंधों पर 40 लोकसभा सीट है. 40 की 40 सीट एनडीए को मिलेगी.


इसी चुनाव चिन्ह पर हम चुनाव लड़ेंगे- उपेंद्र कुशवाहा


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी को रजिस्टर्ड किया. इसके बाद हमने कॉमन सिंबल के लिए आवदेन दिया था. उसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी के लिए गैस सिलेंडर छाप अलॉट किया है. चुनाव चिन्ह 'गैस सिलेंडर' इलेक्शन कमीशन के अनुसार एलॉटेड है. गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह पर ही हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.


'बिहार की 40 में 40 सीट जीतेंगे'


आरएलएम प्रमुख ने कहा कि न सिर्फ हमारी पार्टी की उम्मीदवारी की जीत होगी बल्कि बिहार में 40 में 40 एनडीए गठबंधन की ओर से जहां भी जो उम्मीदवार हैं सभी उम्मीदवारों के लिए हमारे लोग लगे हुए हैं पूरी मजबूती से लगे हुए हैं और जनता का जो रुझान है उसके आधार पर नरेंद्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री फिर से एक बार फिर बिहार की जनता बनाना चाहती है. इसमें 40 सीट जीतने का जो लक्ष्य हम लोगों का है उस लक्ष्य को निश्चित रूप से पूरा करेंगे. हम सब लोग का भरोसा है कि नरेंद्र मोदी जी की झोली में 40 में 40 सीट जीतेंगे फिर से नरेंद्र मोदी जी भारत का प्रधानमंत्री बनेंगे.


महागठबंधन पर साधा निशाना


स्वार्थ के आधार पर महागठबंधन में सभी इकट्ठा हुए हैं इसलिए उनलोगों का कोई कॉमन लक्ष्य नहीं है. साथ ही साथ चुनाव का परिणाम क्या होने वाला है उनको भी मालूम है इसलिए लालू यादव वैसे कर रहे हैं. महागठबंधन में खाता तक नहीं खुलेगा.


ये भी पढे़ं: JDU Candidate List: लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण को कितना बांध सकी नीतीश कुमार की पार्टी? समझिए