पटना: दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Himachal and Gujarat Assembly Results) में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस तो गुजरात में बीजेपी ( BJP) के पक्ष में गुरुवार को परिणाम आया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए उपचुनाव के भी परिणाम आ चुके हैं. इसको लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने ट्वीट कर गुरुवार को जीत की बधाई दी. उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) और  हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर ट्वीट किया है.


नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी बधाई


सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि 'लोक सभा उप चुनाव में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव की भारी जीत पर उन्हें हार्दिक बधाई. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को भी बधाई एवं शुभकामनाएं. हिमाचल प्रदेश विधान सभा आम चुनाव में बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं'



 




हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की हुई वापसी


बता दें कि उत्‍तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीट मैनपुरी पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बड़ी जीत दर्ज की है. डिंपल यादव ने भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्‍य से करीब 2 लाख 88 हजार 16 मतों से हराया है. मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव को 6 लाख 18 हजार 120 मत प्राप्त हुए, जबकि रघुराज शाक्य को 3 लाख 29 हजार 659 वोट मिले. वहीं, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस की लंबे अरसे के बाद पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी हुई है. इससे पहले कांग्रेस ने साल 2018 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई थी. जिसमें से मध्य प्रदेश की सत्ता उनकी हाथ से चली गई और मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज सरकार की वापसी हो गई.


ये भी पढ़ें: Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में जीत से कांग्रेस को मिली संजीवनी, 2018 के बाद अपने दम पर बनाएगी सरकार