BJP Minister Santosh Kumar Singh: बिहार में अगले साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले बीजेपी नेता और बिहार सरकार के श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. संतोष कुमार सिंह बीते सोमवार (05 अगस्त) को औरंगाबाद पहुंचे थे. यहां एक निजी रिसॉर्ट में भारतीय जनता पार्टी की विस्तृत जिला कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया. इस दौरान संतोष कुमार सिंह ने दावा करते हुए कहा कि 2025 के चुनाव में बिहार की 243 सीटों में एनडीए 225 से अधिक पर जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी.


'अपनों की वजह से छह सीटों पर हुई हार'


2020 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस बार का लक्ष्य और बड़ा है. क्योंकि हमें 225 तक जाना है. उन्होंने कहा कि इसकी रणनीति शुरू हो चुकी है और सारे कार्यकर्ता इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्साहित हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद की सभी छह सीटों पर एनडीए की हार पर उन्होंने चिंता व्यक्त की और कहा कि जितना वोट हमें चाहिए था उतना मिला भी लेकिन कुछ अपनों की वजह से सभी विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी चुनाव हार गए. 


नहीं चलेगी झूठ की दुकान: संतोष कुमार सिंह


आगे बीजेपी मंत्री ने कहा कि वह गलती इस बार नहीं होगी और विरोधियों को धूल चटाया जाएगा. इस बार सभी छह विधानसभा सीटें एनडीए के कब्जे में होंगी. उन्होंने विपक्ष पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि देश खतरे में है, आरक्षण खतरे में है और संविधान खतरे में है, यह कहकर जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है. सारी बातें बेबुनियाद हैं. 2025 के चुनाव में हर मुद्दों पर एनडीए का विशेष ध्यान है. इस बार कोई चूक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं किसी की भी झूठ की दुकान चलने नहीं दी जाएगी.


कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर बीजेपी के कई और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. 


यह भी पढ़ें- Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट भारत का नुकसान? पप्पू यादव बोले- 'देश की सरकार...'