पटना: बिहार में मंगलवार इलेक्ट्रिक बस परिचालन सेवा का उद्घाटन किया गया है. सीएम नीतीश ने डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री की मौजूदगी में बस को झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी बस पर बैठकर बिहार विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुंचने तक तो सब ठीक था. लेकिन लौटते वक्त बस चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस विधानसभा में ही दीवार से टकरा गई. टक्कर की वजह से दीवार टूट गया. वहीं, बस में भी खरोंच आयी है.


लोगों ने बस चालक को किया गाइड


इधर, नए बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विधानसभा परिसर में मौजूद लोग दौड़े और बस चालक को गाइड कर सही सलामत बस को रवाना किया. गौरतलब है कि देश भर में बिहार ऐसा तीसरा राज्य है जहां इलेक्ट्रिक बस का परिचालन शुरू किया गया है.


सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन


गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सूबे में इलेकट्रिक बस समेत अन्य 82 बसों के परिचालन सेवा का उद्घाटन किया है. इस दौरान डिप्टी सीएम तरीकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी समेत अन्य नेता और अधिकारी मौजूद थे. इन बसों में 70 डीलक्स, सेमी डीलक्स और 12 इलेक्ट्रिक बस शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन इसी महीने से शुरू होना था, जिसमें से 12 बसों का शुभारंभ हो चुका है. बाकी बसें भी इसी महीने आ जाएंगी, जिसके बाद उसका भी परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.


इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू होना अच्छी बात


उन्होंने कहा कि 2019 में जब पहली बार इलेक्ट्रिक कार आयी थी, तभी से मैं उसका इस्तेमाल कर रहा हूँ. कई मंत्रियों और अधिकारियों को भी इसके इस्तेमाल के लिए कहा गया है. ये बहुत अच्छी बात है कि आज इलेक्ट्रिक बसों का भी उद्घाटन किया गया है. इससे पर्यावरण को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं होता है. इन गाड़ियों में सब कुछ ऑटोमैटिक है.


यह भी पढ़ें - 


तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज- सारे केंद्रीय मंत्री बारात लेकर पहुंचे, लेकिन बंगाल में इनका दूल्हा कौन?

बिहार में IAS अफसरों की भारी कमी, डेढ़ सौ से ज्यादा पद खाली, 14 अफसरों के जिम्मे कई विभाग