एक्सप्लोरर
Advertisement
Patna News: पटना के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, बत्ती गुल होने से पहले निपटा लें जरूरी काम
मेंटेनेंस के कारण कुसुमपुर फीडर से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक पावर सप्लाई अवरुद्ध रहेगी. इस कारण विश्वेश्वरैया नगर, जगदेव पथ और गोला रोड स्थित फार्मेसी रोड के आस पास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. तेज धूप के कारण लोग घर में दुबके नजर आते हैं. गर्मी से राहत मिल सके इसलिए वे पंखा, कूलर व एसी के आसपास ही रहना पसंद कर रहे हैं. हालांकि, बढ़ती गर्मी के साथ ही विद्युत फीडरों पर लोड भी बढ़ने लगा है, जिस कारण पावर शटडाउन भी बढ़ गया है. इसी क्रम में गुरुवार को पटना के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
विभागीय जानकारी के अनुसार नाला उड़ाही के कार्य के कारण पटना के विष्णुपुरी फीडर से सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी. इस कारण शिवपुरी, चितकोहरा और अंबेडकर चौक इलाके की पावर सप्लाई बाधित रहेगी. इसके अतिरिक्त अशोक नगर के को-ऑपरेटिव फीडर से भी सुबह आठ से दस पावर सप्लाई अवरुद्ध रहेगी. इस कारण आरएमएस कॉलोनी, राम लखन पथ, इंदिरा नगर रोड नंबर तीन, चार, पांच, बिग्रहपुर के लोगों को परेशानी होगी.
मेंटेनेंस के कारण कुसुमपुर फीडर से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक पावर सप्लाई अवरुद्ध रहेगी. इस कारण विश्वेश्वरैया नगर, जगदेव पथ और गोला रोड स्थित फार्मेसी रोड के आस पास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी. इधर, दीघा के बाटा फीडर से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी, इस कारण रामजीचक, नासरीगंज, मिथिला कॉलोनी, बिस्कुट रोड और घुड़दौड़ रोड में पावर कट होगा.
इधर, पुनाईचक फीडर के बोर्ड कॉलोनी ग्रिड से भी सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक पावर सप्लाई अवरुद्ध रहेगी. इस कारण पुनाईचक, राजवंशी नगर रोड नंबर एक और दो, 40 सेक्टर क्वार्टर में बिजली गुल रहेगी.
(इनपुट- परमानंद सिंह)
यह भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion