पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. तेज धूप के कारण लोग घर में दुबके नजर आते हैं. गर्मी से राहत मिल सके इसलिए वे पंखा, कूलर व एसी के आसपास ही रहना पसंद कर रहे हैं. हालांकि, बढ़ती गर्मी के साथ ही विद्युत फीडरों पर लोड भी बढ़ने लगा है, जिस कारण पावर शटडाउन भी बढ़ गया है. इसी क्रम में गुरुवार को पटना के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी.
विभागीय जानकारी के अनुसार नाला उड़ाही के कार्य के कारण पटना के विष्णुपुरी फीडर से सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी. इस कारण शिवपुरी, चितकोहरा और अंबेडकर चौक इलाके की पावर सप्लाई बाधित रहेगी. इसके अतिरिक्त अशोक नगर के को-ऑपरेटिव फीडर से भी सुबह आठ से दस पावर सप्लाई अवरुद्ध रहेगी. इस कारण आरएमएस कॉलोनी, राम लखन पथ, इंदिरा नगर रोड नंबर तीन, चार, पांच, बिग्रहपुर के लोगों को परेशानी होगी.
मेंटेनेंस के कारण कुसुमपुर फीडर से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक पावर सप्लाई अवरुद्ध रहेगी. इस कारण विश्वेश्वरैया नगर, जगदेव पथ और गोला रोड स्थित फार्मेसी रोड के आस पास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी. इधर, दीघा के बाटा फीडर से सुबह 11 बजे से 12 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी, इस कारण रामजीचक, नासरीगंज, मिथिला कॉलोनी, बिस्कुट रोड और घुड़दौड़ रोड में पावर कट होगा.
इधर, पुनाईचक फीडर के बोर्ड कॉलोनी ग्रिड से भी सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक पावर सप्लाई अवरुद्ध रहेगी. इस कारण पुनाईचक, राजवंशी नगर रोड नंबर एक और दो, 40 सेक्टर क्वार्टर में बिजली गुल रहेगी.
(इनपुट- परमानंद सिंह)
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी बनीं नेता प्रतिपक्ष, RJD को बतौर विपक्ष मिली पहचान