सीतामढ़ीः नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से वहां बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. जगलों में पानी होने से जानवर इधर-उधर भागकर सूखे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. एक हाथी सुरक्षित जगह की तलाश में बॉर्डर से सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड में पहुंच गया है. हाथी के उत्पात से यहां के लोग भयभीत हैं.


हाथी ने बैरगनिया में पहुंचा फसलों को नुकसान


रविवार की सुबह बैरगनिया के जोरियाही गांव के सरेह में हाथी पहुंचा. यहां उसने फसलों को नुकसान पहुंचाया. खासकर ईख की फसल को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. एक तरफ लोगों को फसलों की चिंता सता रही है तो दूसरी ओर हाथी के डर से सहमे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम नही आई थी. डरे सहमे लोग घर में ही रहने के लिए मजबूर हैं.


पूर्व की घटना को याद करके सहम उठे लोग


गौरतलब है कि सात-आठ वर्ष पूर्व नेपाल से एक हाथी भागकर सीतामढ़ी जिले में पहुंच गया था. उस हाथी ने विभिन्न प्रखंडों में काफी उत्पात मचाया था. कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही पेड़-पौधे व फसलों को नुकसान पहुंचाया था. इतना ही नहीं, बल्कि हाथी ने बाजपट्टी थाना के वाहन चालक को वाहन से बाहर खींचकर उसे कुचल दिया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Health System: स्वास्थ्य विभाग का अजब 'खेल', दो महीने पहले मर चुके PHC प्रभारी को बना दिया ACMO


Chirag Paswan Exclusive: चिराग पासवान ने 'चाचा' पर उठाए सवाल, खुद बताया क्यों गए थे अहमदाबाद