आराः भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के ईश्वरपुरा दियारा इलाका में एक शुक्रवार को एक पागल हाथी ने पांच घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने ईश्वरपुरा गांव के एक युवक राजेंद्र सिंह को अपने सूंड में लपेट लिया और जमीन पर पटक दिया. इस घटना में राजेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.


लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान


गांव के लोगों ने युवक को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां स्थिति को गंभीर देखकर उसे पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, पगलाए हाथी के डर से इलाके में सनसनी मच गई. हाथी ने कई लोगों को खदेड़ दिया जिसकी वजह से किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.


यह हाथी कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी बबुआ सिंह का बताया जा रहा है. हाथी का महावत (हाथीवान) गुरुवार की सुबह हाथी को पानी पिला रहा था तभी हाथी अचानक बेकाबू हो गया और महावत पर ही टूट पड़ा. इसका अंदाजा महावत को होते ही वह बास कोठी में चढ़कर अपनी जान बचाई.


गांव के मुख्य रास्तों पर जलाई गई आग


बेकाबू हाथी कायस्थ टोला की तरफ बढ़ा और सबसे पहले एक गधे को सूंड में लपेटकर पटक दिया. हाथी के आतंक के बाद विशुपुर, ईश्वरपुरा और कायस्थ टोला में भगदड़ मच गई. गांव के कुछ साहसी युवाओं ने हाथी को काबू में लेने की कोशिश जरूर की लेकिन हाथी का आतंक उनपर भी भारी पड़ा गया. हाथी उनके गांव में ना आए इसके लिए ग्रमीणों ने गांव के मुख्य रास्तों पर आग जलाई. घंटों बाद हाथी पर काबू पाया जा सका.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों ने की युवक की हत्या, खेत में फेंकी लाश