गया: बिहार में इसी साल पंचायत चुनाव होना है. चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. राज्य निर्वाचन आयोग आने वाले कुछ दिनों में दस चरण में होने वाले चुनाव की तारीखों का एलान कर सकती है. इधर, चुनाव को लेकर प्रचार का दौर शुरू हो गया है. जनप्रतिनिधि जनता को रिझाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में सूबे के गया जिले के वजीरगंज में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के घुरियावां पंचायत के दोयुना गांव की है, जहां पंचायत चुनाव में साथ देने से इंकार करने पर मुखिया के समर्थकों ने महादलित युवक के साथ अमानवीय किया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  


क्या है पूरा मामला?


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व मुखिया और उनके समर्थक एक युवक को दलान पर अपनी थूक चटवा रहे हैं. वहीं, थूक चटवाने के बाद उससे उठक-बैठक भी कराई गई है. दरअसल, पीड़ित युवक ने पूर्व मुखिया का आगामी पंचायत चुनाव में साथ देने से इंकार कर दिया था. इस बात से गुस्साए पूर्व मुखिया के समर्थकों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. थोड़ी देर बाद पूर्व मुखिया वहां पहुंचे और उन्होंने युवक से चुनाव में उनका प्रचार करने को कहा.


समर्थकों ने वायरल किया वीडियो


पीड़ित युवक ने जब ऐसा करने से इंकार किया, तो पहले उसे पेशाब पिलवाया गया, फिर दूसरों का थूक चटवाया गया. इतने से भी जब उनका जी नहीं भरा तो उन्होंने उससे उठक-बैठक भी करवाया. वहीं, समर्थकों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो 7 अप्रैल की है. घटना के बाद पीड़ित को उसके परिजनों के साथ जान से मार देने की धमकी दी गयी, जिसके बाद पीड़ित ने डर से गांव छोड़ दिया और किसी दूसरे स्थान पर चला गया.


इधर, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब पीड़ित ने सामने आकर बताया कि डर की वजह से वह किसी दूसरे स्थान पर है. प्रशासन उसे इंसाफ दिलाए, नहीं तो वो आत्महत्या कर लेगा. वहीं, इस पूरे मामले में एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है.


यह भी पढ़ें -


कोरोना वैक्सीन लगवाने के चार दिन बाद महिला की हुई मौत! नाराज परिजनों ने शव एनएच पर रखकर किया हंगामा


Bihar Panchayat Chunav: चुनाव में किसी तरह की ‘गड़बड़ी’ नहीं की जाएगी बर्दाश्त,  मंत्री सम्राट चौधरी ने कही ये बात